HDFC के बाद आरबीआई ने इस बैंक पर भी लगाया भारी जुर्माना,कस्‍टमर पर क्‍या होगा असर?

HDFC के बाद आरबीआई ने इस बैंक पर भी लगाया भारी जुर्माना,कस्‍टमर पर क्‍या होगा असर?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अगर आप भी साउथ इंडियन बैंक के कस्‍टमर हैं तो इस खबर के बारे में आपको जानकारी जरूरी होनी चाह‍िए। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक न‍ियमों का पालन नहीं करने पर समय-समय पर बैंकों पर जुर्माना लगाता रहता है। इसी क्रम में अब आरबीआई ने साउथ इंडियन बैंक पर ‘जमा पर ब्याज दर’ और ‘बैंकों में कस्‍टमर सर्व‍िस’ संबंधी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 31 मार्च 2023 को बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में रिजर्व बैंक की तरफ से बैंक के पर्यवेक्षणीय मूल्यांकन के लिए सांविधिक जांच की गई थी।

आरबीआई ने बैंक के ख‍िलाफ लगे आरोप सही पाए
बैंक की तरफ से शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई। आरबीआई के निर्देशों और संबंधित पत्राचार का पालन नहीं करने पर केंद्रीय बैंक ने साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड को नोटिस जारी किया था। नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए मौखिक प्रस्तुतिकरण पर व‍िचार करने के बाद आरबीआई ने पाया कि बैंक के ख‍िलाफ लगे आरोप सही हैं। इसके बाद बैंक पर पेनाल्‍टी लगाने का फैसला क‍िया गया। इससे पहले भी आरबीआई की तरफ से कई बैंकों पर पेनाल्‍टी जबक‍ि कुछ का लाइसेंस ही रद्द कर द‍िया गया।

एसबीआई और एचडीएफसी पर भी लगा था जुर्माना
आरबीआई ने कहा कि बैंक ने एसएमएस / ई-मेल या पत्र के जर‍िये कुछ ग्राहकों को सूचित किए बिना म‍िन‍िमम बैलेंस / एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर पेनाल्‍टी लगाई है। आरबीआई ने कहा कि यह पेनाल्‍टी वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर बेस्‍ड है और इसका मकसद बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या करार की की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है। इससे पहले आरबीआई न‍ियमों का पालन नहीं करने पर एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक पर भी जुर्माना लगा चुका है।

इसे भी पढ़े   प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव पलंग के अंदर छिपाकर फरार

ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?
इससे पहले भी न‍ियमों का पालन नहीं करने पर र‍िजर्व बैंक की तरफ से कई अलग-अलग बैंकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। लेक‍िन आपको बता दें आरबीआई की तरफ से बैंकों पर इस तरह लगाए जाने वाले जुर्माने से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होता। ग्राहकों का बैंक के साथ लेनदेन पहले की ही तरह सुचारू रूप से चलता रहता है। न ही बैंक की तरफ से ग्राहकों को द‍िये जाने वाले फायदे पर इसका कोई असर होता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *