दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया को आई इस स्पिनर की याद,रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी हुए बाहर

दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया को आई इस स्पिनर की याद,रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी हुए बाहर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने तीसरे ODI से पहले स्कवॉड में कुछ बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं है, जबकि उनके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है।

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पीठ में जकड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वहीं दीपक चाहर दूसरे मैच के दौरान हैम्स्ट्रिंग में खिंचाव के कारण परेशान दिखे। अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी
इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के स्कवॉड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले एक सालों ने प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए तरस रहे चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि बांग्लादेश सीरीज में अबतक टीम में मौजूद स्पिनरों ने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है। ऐसे में कुलदीप यादव तीसरे वनडे में टीम की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम भारत, वनडे सीरीज
तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर कुछ आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। तीसरा एकदिवसीय मैच शनिवार, 10 दिसंबर को चटोग्राम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच होने हैं।

इसे भी पढ़े   CM योगी की 'शक्ति पूजा',पूरे विधि विधान से कराया भोज,बांटी चुनरियां

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *