आजम परिवार के बाद करीबियों पर भी लटकी तलवार,पूर्व चेयरमैन समेत 5 पर लगा गैंगस्टर
लखनऊ। आजम परिवार के बाद अब उनके करीबियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में छुपाई गई नगरपालिका की स्वीपिंग मशीन मामले में अब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दोस्तों और करीबियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है। इस मामले में पांच अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इन पर नगर पालिका रामपुर से मशीन की चोरी करने का आरोप लगा है।
हाल ही अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी रद्द हुई है और अब इसके बाद उनके करीबियों पर भी प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। रामपुर पुलिस प्रशासन ने आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस से बरामद हुई नगरपालिका की स्वीपिंग मशीन के मामले में अब्दुल्ला आजम के करीबी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामपुर अजहर खान,अनवार हुसैन सालिम,तालिब खान और नोएडा निवासी प्रदीप कुमार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
इन सभी पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने,जुआ खिलवाने और अवैध तरीके से धन अर्जित करने का आरोप लगा है। जल्द ही इन सभी आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मामले में रामपुर की थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 211/22 दर्ज हैं।
जानें क्या है मामला?
आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने में अब्दुल्ला आजम के दोस्तों की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका सफाई मशीन बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक ये सफाई मशीन सड़कों की सफाई के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा खरीदी गई थी,लेकिन बाद में अब्दुल्ला आजम के इशारे पर मशीन को जौहर यूनिवर्सिटी की सड़कों की सफाई के लिए लगा दिया गया। 2017 में जब सरकार बदली तो इस मशीन को कैंपस के अंदर ही दबा दिया गया था।