Turkey के बाद New Zealand में भी भूकंप का तगड़ा झटका,सरकारी दस्ते अलर्ट!
नई दिल्ली। तुर्किए के बाद न्यूजीलैंड को भी भूकंप ने दहलाया है। इसकी तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। भूकंप के झटके पारापरामू से 50 किमी उत्तर पश्चिम में बुधवार,15 फरवरी 2023 को शाम 7:38 बजे (न्यूजीलैंड के समय के अनुसार) महसूस किए गए। इसकी गहराई 57.4 किमी बताई जा रही है। इसमें किसी भी नागरिक के घायल होने की खबर नहीं आई है।
इस भूकंप के झटके पारापरामू, लेविन, पोरीरुआ, फ्रेंच पास, अपर हुत, लोअर हट, वेलिंगटन, वांगानुई, वेवरली, पामर्स्टन नॉर्थ, फील्डिंग, पिक्टन, एकेटाहुना, मास्टर्टन, मार्टिनबरो, हंटरविले, हवेरा, ब्लेनहेम, सेडॉन, नेल्सन, डेनविरके, पोंगारोआ, स्ट्रैटफोर्ड, ओपुनके, ताइहापे, कैसलपॉइंट, मोटुएका, ओहाक्यून और आसपास के इलाके में महसूस किए गए। बताया जा है कि ये भूकंप पानी के अंदर आया था।
सुनामी का कोई खतरा जारी नहीं किया गया
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। वेलिंगटन रीजन इमरजेंसी मैनेजमेंट ऑफिस ने एक फेसबुक पोस्ट में जानकारी शेयर की है।