अमेरिका के रेनो में हवाई हादसा,आपस में टकराए दो विमान;2 पायलटों की मौत
अमेरिका। अमेरिका के रेनो में दर्दनाक विमान हादसा हुआ है। इस घटना में दो पायलटों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि रनवे पर उतरते समय दो विमान आकर भिड़ गए, जिससे उनके परखच्चे उड़ गए। हालांकि पायलटों को तुरंत रेस्क्यू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। ये हादसा एयर रेसिंग के दौरान हुआ था।
अमेरिका के रेनो में हवाई रेस के दौरान हादसा हुआ
रेसिंग के दौरान उतरते समय दो प्लेन आपस में टकराए
रेनो में राष्ट्रीय चैंपियनशिप एयर रेस चल रही थी
एयर रेसिंग कार्यक्रम में भिड़े प्लेन
अमेरिका के रेनो में राष्ट्रीय चैंपियनशिप एयर रेस चल रही थी, जिसके आखिरी दिन रविवार दोपहर करीब 2.15 बजे टी-6 गोल्ड रेस के समापन पर विमान टकरा गए। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को रेनो में एक एयर रेसिंग कार्यक्रम में उतरते समय उनके विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे दो पायलटों की मौत हो गई।
पायलटों की पहचान उजागर नहीं
अधिकारियों ने कहा कि किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि वे दुर्घटना के कारण की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड, संघीय विमानन प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अभी पायलटों की पहचान उजागर नहीं गई है,लेकिन उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है।