दिल्ली से जयपुर,दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से देहरादून हवाई जहाज बंद हो जाएंगे…केंद्रीय मंत्री ने क्यों कहा ऐसा?
नई दिल्ली। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगली जनवरी तक दिल्ली से देहरादून,नई दिल्ली से जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ की हवाई जहाज बंद हो जाएंगे। अपने बेबाक बोल और काम के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि टाटा को मैंने कहा है कि ऐसी बस बनाओ कि आने वाले समय में सब एग्जीक्यूटिव क्लास होगा। जैसे हवाई जहाज में एयर होस्टेस होती है, वैसे ही बस होस्टेस होगी। चाय, कॉफी और नाश्ते की सब सुविधा बस के अंदर ही मिलेगी। इस बस का टिकट भी डीजल बस के मुकाबले 30 प्रतिशत तक कम होगा।
डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा किराया
नितिन गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली से देहरादून ऐसा रोड बना रहे हैं कि एसी एग्जीक्यूटिव बस से दिल्ली से देहरादून दो घंटे में, दिल्ली से जयपुर दो घंटे में पहुंच जाएंगे। इन बस में समय कम लगने और टिकट रेट भी डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा तो आप अपनी गाड़ी लेकर क्यों जाएंगे। इन बसों के चलने के बाद हवाई जहाज तो बंद ही हो जाएगा। हम ऐसी बस सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा। आज आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए हम अनेक क्षेत्रों में जा रहे हैं।
सिक्स लेन एलिवेटेड रोड देश को समर्पित की
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गुरुवार को कहा कि गोवा सरकार को राज्य में ट्रांसपोर्ट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए ‘मास्टरप्लान’ तैयार करना चाहिए। इसके तहत अगले पांच साल में 25,000-30,000 करोड़ रुपये के कामों को मंजूरी दी जा सकेगी। उन्होंने मोपा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उत्तरी गोवा में धारगल तक सिक्स लेन एलिवेटेड रोड देश को समर्पित करने के बाद यह बात कही। गडकरी ने कहा,‘अमेरिकी सरकार ने वहां ड्रोन टैक्सी के लिए लाइसेंस देने का फैसला किया है। इससे चार से छह लोग एक जगह से दूसरी जगह तक उड़ान भर सकते हैं। यह एक क्रांति होगी।’
‘गोवा में वॉटर टैक्सी का प्लान किया था’
उन्होंने कहा जब मैं केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री था, मैंने गोवा में वॉटर टैक्सी का प्लान किया था। लेकिन यह विचार कभी हकीकत में नहीं बदल पाया। योजना के तहत, एयरपोर्ट पर आने वाले पर्यटक रोपवे से वॉटर टैक्सी पॉइंट तक पहुंचते और फिर होटल पहुंचते।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘होटल समुद्र तट पर स्थित है और वे पर्यटकों को लेने के लिए अलग-अलग घाटों का निर्माण कर सकते हैं। गोवा जैसे राज्य को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार करना चाहिए।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए एक मास्टरप्लान बनाने पर फोकस करना चाहिए। इससे राज्य में वाहनों से होने वाला पॉल्यूशन कम होगा।’ गडकरी ने कहा कि गोवा के लिए अप्रूव किये गए अनुमानित 22,000 करोड़ रुपये के काम इस साल पूरे हो जाएंगे। जबकि 25,000-30,000 करोड़ रुपये के काम अगले पांच साल में मंजूर किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय बिजली राज्यमंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद रहे।