लखनऊ/वाराणसी(जनवार्ता)।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज एक महत्वपूर्ण फैसले में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया। वाराणसी के मूलनिवासी अजय राय तेजतर्रार नेता है तथा युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं।
कांग्रेस ने यह फैसला पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किया है ।पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस आशा का आदेश जारी किया है। समझा जाता है कि अजय राय को पार्टी अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस सवर्णों को एकजुट करना चाहती है। अजय राय काफी जुझारू किस्म के नेता माने जाते हैं। उन्हें अच्छा संगठक भी माना जाता है। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पार्टी में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि काफी अर्से बाद कांग्रेस ने एक युवा तेज तर्रार अध्यक्ष दिया है, जिसका परिणाम 2024 के चुनाव में अवश्य दिखेगा। अजय राय को नजदीक से समझने वाले वाराणसी के पत्रकारिता के प्रोफेसर व कांग्रेस नेता प्रोफेसर अनिल उपाध्याय कहते हैं कि इससे संगठन को बल मिलेगा। अजय राय सबको जोड़कर चलेंगे तो निश्चित ही पार्टी सफल होगी। उन्होंने अजय राय को बधाई दी है। वाराणसी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पार्टी के इस निर्णय से सभी वर्गों में जोश है।निश्चित ही 2024 में कांग्रेस बड़ा उलटफेर करने में सफल होगी।