Akash Chopra ने चुनीं वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल 4 टीम,सभी एक-दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। भारत अक्टूबर-नवंबर में टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, इसलिए भारत को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है,लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप के लिए फाइनल 4 टीमें चुनीं हैं।
आकाश चोपड़ा ने चुनीं सेमीफाइनल की टीमें
भारत-पाकिस्तान के अलावा इन 2 टीमों को चुना
अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेला जाएगा WC
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने वाली 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। आकाश ने भारत को वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार चुना है। उनके मुताबिक भारत के अलावा पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट में दावा किया कि भारत की दौड़ सिर्फ सेमीफाइनल तक नहीं, बल्कि फाइनल तक है। आकाश ने कहा कि भारतीय फाइनल में पहुंचकर परचम लहराएगी।
BCCI की तारीफ की
आकाश ने इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तारीफ की है। आकाश ने कहा,”मैं समझता हूं कि BCCI बहुत अच्छी रणनीति से काम करता है। जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना होता है,टीम इंडिया को उसकी तैयारी के लिए पर्याप्त मैच मिल जाते हैं। इस दौरान टीम जो प्रयोग करना चाहे कर सकती हैं,ताकि सभी चीजों का आकलन करके अंतिम फैसला लिया जा सके। टीम में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन रखना हो, बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करके देखना हो। खिलाड़ियों को आजमाना हो। तैयारी के दौरान कुछ भी किया जा सकता है, ताकि टीम तैयार हो सके, लेकिन अच्छी टीम तभी बन पाएगी,जब सभी मेन खिलाड़ी साथ खेलें और लगातार खेलें। “
टीम का संयोजन बनाना बहुत जरूरी
वीडियो पोस्ट में आकाश ने कहा,”टीम में संयोजन होना बहुत जरूरी है। जब टीम एक साथ खेलेगी तो वो हर परिस्थिति पर पार पा लेगी। कभी ऐसा होगा कि कम स्कोर पर ज्यादा विकेट गंवा दे तो कभी ऐसा होगा कि बड़ी-बड़ी साझेदारियां हों। सब कुछ सही होगा, जब सब साथ खेलेंगे। अगर मेन खिलाड़ी साथ नहीं खेलते हैं तो परेशामी होनी तय है। कभी कोई खेलता है तो कभी कोई आराम करता है। वर्ल्ड कप सिर पर है। कुछ ही दिनों में ये शुरू हो जाएगा और टीम तैयार नहीं होगी।