पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत के परिवार को अखिलेश यादव ने दिए पांच लाख,पूछा यह सवाल

पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत के परिवार को अखिलेश यादव ने दिए पांच लाख,पूछा यह सवाल
ख़बर को शेयर करे

कानपुर। जिले में बीते साल 12 दिसंबर को पुलिस हिरासत में बलवंत सिंह नाम के युवक की मौत हो गई थी। इस घटना ने प्रदेश की सियासत में घमासान मचा दिया था। बलवंत सिंह की पुलिस हिरासत में हुई मौत का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगा था। इस मामले में राजनीति भी खूब हुई थी। बीजपी से लेकर विपक्ष तक के छोटे-बड़े दिग्गजों ने कानपुर देहात के लालपुर सरैया गांव में मृतक के लिए न्याय की मांग की थी। बलवंत की पत्नी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिख मदद की गुहार लगाई थी। इस पर अखिलेश यादव खुद कानपुर देहात के लालपुर सरैया गांव पहुंचे थे। उन्होंने शालिनी के साथ खड़े होने का वादा किया था। अखिलेश यादव ने उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी।

कौन कौन था सपा के प्रतिनिधिमंडल में
अखिलेश यादव की ओर से भेजे गई पांच लाख रुपेय की धनराशि का चेक बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी को देने के लिए समाजवादी पार्टी का एक सात सदस्य डेलिगेशन उनके घर पहुंचा। समाजवादी पार्टी की तरफ से इस सहायता राशि को लेकर कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई,कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव,पूर्व विधायक आरती कुशवाहा,पूर्व सांसद राजाराम पाल और समाजवादी पार्टी के कई जिला स्तरीय पदाधिकारी आए थे।

सपा के इस प्रतिनिधिमंडल ने बलवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सपा नेताओं ने उनकी लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वादा किया.अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गए पांच लाख रुपपे के चेक को समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने बलवंत की मां के हाथों में सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें इस बात का विश्वास भी दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है। वह जब आवाज देंगी हम उनके साथ होंगे।

इसे भी पढ़े   तेलंगाना में निकला था रामनवमी जुलूस,युवक ने लहराया गोडसे का पोस्टर,अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

सरकार पर लगाया यह आरोप
सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से यह राहत राशि का चेक भेजा गया है। चेक को हमने परिवार को सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव का संदेश भी बलवंत के परिवार को दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी परिवार हमेशा बलवंत के साथ है और पूरी तरह न्याय मिलने तक हम उनके साथ हैं। अखिलेश यादव ने सरकार से बलवंत की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। सपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार को अब उस वादे का है जो सरकार की तरफ से किया गया था कि मृतक बलवंत के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने पूछा कि सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *