अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उनके साथ दर्जन भर विधायक भी मौजूद थे। राजभवन से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल को वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया गया है।
आजम खान पर लग रहे लगातार मुकदमे, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामले को लेकर राज्यपाल को अवगत कराया है।
आजम खान पर हो रहे अत्याचार की बातचीत राज्यपाल से हुई है। अनावश्यक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फ़र्ज़ी मुक़दमे लगाए जा रहे हैं। सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार की ओर से किए जा रहे मदरसा सर्वे के खिलाफ है।