महाशिवरात्रि पर बना अद्भुत संयोग,भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें राशि अनुसार उपाय

महाशिवरात्रि पर बना अद्भुत संयोग,भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें राशि अनुसार उपाय
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। 8 मार्च दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा और हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग, सिद्धि योग और कुंभ राशि में सूर्य,शनि,बुध का युति संबंध रहेगा,जो बेहद शुभ फलदायी माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि पर बन रहे शुभ योग में अगर राशि अनुसार उपाय किए जाएं तो भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति भी मिलती है। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर बन रहे अद्भुत संयोग के बीच राशि अनुसार कौन से उपाय करें…

मेष राशि
मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं, इसलिए मेष राशि के भक्त महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर कच्चा दूध,दही और धतूरा भी अर्पित करें। साथ ही कपूर से भगवान शिव की आरती और शिवाष्टक का पाठ भी करें।

वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, इसलिए वृषभ राशि के भक्त महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। साथ ही महादेव को मोगरे का ईत्र, बेलपत्र और चंदन अर्पित करने के बाद आरती करें।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, इसलिए मिथुन राशि के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा। अगर स्फटिक के शिवलिंग उपलब्ध नहीं है तो शिवालय में पूजा करें। शिवलिंग पर गुलाल, कुमकुम, चंदन अर्पित करने के बाद सात सफेद आंकड़े के फूल अर्पित करें। इसके बाद शिव स्तोत्र का पाठ करें और आरती उतारें।

इसे भी पढ़े   व्हाट्सएप चैट पर मुख्यमंत्री योगी के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल,मुकदमा दर्ज

कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं, इसलिए कर्क राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का कच्चे दूध और जल से अर्पित करें। साथ ही अष्टगंध एवं चंदन से अर्पित करें और बेर एवं सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं, इसलिए सिंह राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर फलों का रस और पानी में शक्कर घोलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। साथ ही आंकड़े के फूल और बेलपत्र के भी अर्पित करने चाहिए।

कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, इसलिए कन्या राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन कपूर मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही बेलपत्र पर रखकर नैवेद्य अर्पित करें और बेर, धतूरा और आंकड़े के फूल अर्पित करें। साथ ही ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जप करें।

तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं इसलिए तुला राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही बेल पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन आदि भोलेनाथ को अर्पित करें। इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का जप करें और देसी घी के दीपक से आरती करें।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं इसलिए वृश्चिक राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन शहद, घी से शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद जल से स्नान करवाएं। इसके बाद लाल फूल और मसूर दाल अर्पित करें। ‘ॐ नागेश्वराय नम:’ का 108 बार जप करें और आरती करें।

धनु राशि
धनु राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं, इसलिए धनु राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन जल में सफेद तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके बाद पीले रंग के फूल और अरहर की दाल अर्पित करें।

इसे भी पढ़े   Bjp पर भड़के तेजस्वी यादव बोले नहीं हुई थी हिंसा,गृह मंत्री से करा लो जाँच

मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं, इसलिए मकर राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग को गेहूं से ढक दें, इसके बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें। इसके बाद ‘ॐ अर्धनारीश्वराय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करें और फिर गेहूं का दान गरीब व जरूरतमंद लोगों को कर दें।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं, इसलिए कुंभ राशि के भक्त महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करें और भस्म का त्रिपुंड लगाएं। साथ ही बैर, कमलगट्टा, अपराजिता के सात फूल आदि पूजा से संबंधित चीजों का दान करें।

मीन राशि
मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं, इसलिए मीन राशि के भक्त महाशिवरात्रि की रात पीपल के नीचे शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना करें। साथ ही शिवलिंग पर पीले फूल, चने की दाल अर्पित करें और ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करें।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *