गुजरात में फिर हुंकार भरेंगे अमित शाह,यहां-यहां करेंगे चुनावी दौरा
नई दिल्ली। गुजरात के चुनावी रण को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के धुरंधरों की फौज उतरी हुई है। चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए बीजेपी ने विजय संकल्प सम्मेलन शुरू किया है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात में विजय संकल्प रैली निकालने जा रहे हैं। अमित शाह के गुजरात में आज 4 अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित हैं। मालूम हो कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे,जबकि मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में 4 जगहों पर विजय संकल्प रैलियां करेंगे। अमित शाह के कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, गृह मंत्री सोमवार को द्वारका के खंभालिया से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसके बाद गिर सोमनाथ के कोडीनार में उनकी सभा है। फिर जूनागढ़ के मांगरोल में अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद आखिर में कच्छ के भुज में उनकी सभा होनी है।
रविवार को कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
बता दें कि अमित शाह पिछले कुछ दिनों से लगातार गुजरात का चुनावी दौरा कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को उन्होंने दक्षिण गुजरात के आदिवासी इलाके देडियापाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश में आदिवासी समुदाय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मजबूती से खड़े हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,”पिछली कांग्रेस सरकारों ने दशकों में हमारे आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण के लिए मोदी जी जितना काम नहीं किया। यही कारण है कि हमारे आदिवासी भाइयों ने और बहनें आज मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी हैं।’
इससे पहले रविवार को चुनावी राज्य के तापी जिले में एक अलग रैली में शाह ने लोगों को ‘गुमराह’ करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”गुजरात में 1990 से भाजपा की सरकार है और कांग्रेस कह रही है कि कांग्रेस का काम बोलता है। वह किस काम की बात कर रही है, जब वह 1990 से सत्ता में नहीं है? कांग्रेस लोगों को गुमराह करती है। जो पार्टी युगों से सत्ता में नहीं है,उसका शेखी बघारने का कोई काम नहीं है। उसे शर्म आनी चाहिए। जब से गुजरात में भाजपा सत्ता में आई है,राज्य ने हर क्षेत्र में विकास देखा है।’