अमृतपाल सिंह की पत्नी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार,लंदन भागने की फ़िराक में

अमृतपाल सिंह की पत्नी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार,लंदन भागने की फ़िराक में
ख़बर को शेयर करे

अमृतसर | खालिस्तान समर्थक व अलगाववादी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। बताया गया कि किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब एयरपोर्ट पर ही इमीग्रेशन विभाग की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे है। वह 11.30 पर एयरपोर्ट पहुंची थी। अधिकारियों ने यहीं पर किरणदीप कौर को रोक लिया और पूछताछ शुरू की।

10 फरवरी को हुई थी अमृतपाल से शादी
बता दें कि किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। माना जा रहा है कि अब पंजाब पुलिस भी अमृतपाल की पत्नी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी। साल 2020 में यूके में पुलिस की रडार पर आ गई थी।

कहां छिपा हो सकता है अमृतपाल
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है। भगोड़े अमृतपाल के कई साथियों को भी दबोचा जा चुका है, लेकिन वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। तीन दिन पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि वर्तमान में अमृतपाल सिंह पुलिस से बचते हुए अमृतसर व तरनतारन के आसपास के इलाके में कहीं छिपा बैठा है।

पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर समाज में वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमला करने से संबंधित कई आपराधिक मामलों के तहत केस दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़े   भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब DGP गौरव यादव की चेतावनी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *