आग का तांडव:कई आशियाने-गेहूं की फसल जलकर राख,एक गोवंश की मौत
रामगढ़ (सोनभद्र)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के महेवां गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे गेहूं के डंठल मे लगाई गई आग ने पास के आशियानों को चपेट में ले लिया। इससे मोतीलाल पुत्र बनारसी, मथुरा पुत्र काशीनाथ, अनिल पुत्र गोपाल, राधे श्याम पुत्र मुरारी के घर में लगी आग से खपरैल के छाजन के साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी के साथ पवन कुमार शुक्ला की गेहूं की फसल तीन बीघा, , सुरेश की एक बीघा, रमाशंकर का 10 विश्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक गोवंश की भी जलकर मौत हो गई। तीन दमकल दस्तों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया।