तीन ट्रक आप स में टकराई ,एक खाईं में गिरी,4 लोग घायल
मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरकछा घाटी में तीन ट्रकों का आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे एक ट्रक गिट्टी लदीं खाई में पलट गई। ट्रकों के आपस में टक्कर से चार लोग घायल हो गए। विहार प्रदेश के गया जिला के नीम बिगहा निवासी एक ट्रक चालक रविरंजन उम्र 26 वर्ष पुत्र ब्रिजेश ने बताया कि ट्रक में कोयला लादकर जा रहे थे । सोमवार के भोर में में ज्यों ही ट्रक बरकछा घाटी पर चढ़े रही थे ।कि सामने से आ रही गिट्टी लदीं ट्रक टक्कर मार दी । गाड़ी एकाएक रूक गई तो पीछे से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी। जिससे गिट्टी लदीं ट्रक खाईं में पलट गई। 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों के मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजवाया गया। तीन लोगों का इलाज मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में चल रहा है। एक की स्थिति नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया । ज्यादातर घायल ट्रक चालक ही है।