Bareilly में गूगल मैप्स के चलते एक और हादसा,नहर में जा गिरी कार;भीतर बैठे तीन लोग बाल-बाल बचे

Bareilly में गूगल मैप्स के चलते एक और हादसा,नहर में जा गिरी कार;भीतर बैठे तीन लोग बाल-बाल बचे
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। गूगल मैप्स से डायरेक्शन लेकर चल रही एक कार नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कार सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए। मैप्स ने रोड के साइड से रास्ता दिखाया था लेकिन वहां पर सड़क थी ही नहीं। यह हादसा बरेली-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर हुआ। कार को औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह चला रहे थे।

बरेली में गूगल मैप्स से जरा बचके!
बड़कापुर गांव चौराहे के पास कलापुर नहर के पास सड़क कटाव के कारण गाड़ी पलट गई। कार में सवार तीनों लोग सही-सलामत बच गए। फौरन ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया,’हादसे के कुछ ही मिनटों के भीतर हमारी प्रतिक्रिया टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सौभाग्य से, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। उनकी कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। पीड़ित गूगल मैप्स का उपयोग करके पीलीभीत जा रहे थे।’

पिछले महीने पुल से गिरी थी कार
बरेली में पिछले एक 10 दिन के भीतर यह दूसरा ऐसा हादसा है। 24 नवंबर को गूगल मैप्स के सहारे जा रही एक गाड़ी अधूरे फ्लाईओवर से रामगंगा नदी में गिर गई थी। उस कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। बदायूं जिले की दातागंज पुलिस ने मामले में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और गूगल मैप के एक अधिकारी के खिलाफ लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी।

इसे भी पढ़े   गैंगरेप के मामलों में गवाहों की गवाही अजब-गजब

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *