अमेरिका को जवाब,1961 अंक उछला सेंसेक्‍स,निफ्टी ने भी लगाई लंबी छलांग

अमेरिका को जवाब,1961 अंक उछला सेंसेक्‍स,निफ्टी ने भी लगाई लंबी छलांग
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्‍ली। स्थानीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जबरदस्‍त वापसी की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1961.32 अंक यानी 2.54% उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 79,218.19 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 557.35 यानी 2.39 फीसदी की छलांग लगाकर 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच घरेलू बाजार में यह धमाकेदार तेजी आई है।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 77,155.79 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को यह 77,349.74 अंक पर मजबूत खुला। नीचे में यह 77,226.69 अंक तक गया। जल्‍दी ही बाजार को तेजड़‍ियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनकी ताबड़तोड लिवाली से एक समय सेंसेक्‍स 79,218.19 के ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया था।

30 शेयर फायदे में बंद
सेंसेक्स के तीस शेयरों में सभी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्‍यादा तेजी भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) में दर्ज की गई। यह शेयर 4.51 फीसदी चढ़ गया। इसके अलावा टीसीएस,टाइटन,आईटीसी, इन्‍फोसिस,एलटी,रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और बजाज फाइनेंस भी प्रमुख रूप से फायदे में रहे।

बाजार ने द‍िया अमेर‍िका को जवाब
बीते कुछ समय से शेयर बाजार लगातार दबाव में रहे हैं। गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई थी। इससे स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ था। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के अलावा एशियाई और यूरोप के शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा था। शुक्रवार की तेजी को घरेलू न‍िवेशकों की ओर से अमेर‍िका को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इसने न‍िवेशकों को कि‍फायती कीमतों पर शेयर खरीदने का मौका दिया।

इसे भी पढ़े   योग दिवस की तैयारियों पर खर्च होने वाले 1.52 करोड़ की निविदा में गड़बड़ी,प्रशासन में हड़कंप

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *