बढ़ती उम्र में भी लगेंगी 20-25 की लड़की जैसी,चेहरे पर अलग-अलग समय पर लगाएं 2 नुस्खे
नई दिल्ली। बढ़ते पॉल्यूशन और खराब होते लाइफस्टाइल के कारण हमारी स्किन की हालत पहले से और भी खराब होती जा रही है। ऐसे में अगर आप चेहरे का सही तरीके से ध्यान नहीं रखते हैं और गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा को और भी नुकसान पहुंच सकता है। जिससे स्किन के समय और उम्र से पहले बूढ़े होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
हम चाहतें हैं कि भले ही आपकी उम्र बढ़ती रहे, लेकिन इस एजिंग प्रोसेस में आपकी त्वचा हमेशा जवां नजर आए। इसलिए आज हम आपको इसे लेख में दो असरदार और बनाने में आसान फेस पैक रेमेडीज के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी त्वचा को टाइट करने और कमाल के निखार के साथ जवां बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका।
चेहरे पर करें केले का इस्तेमाल
खाने के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी केला बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कैरोटीन, विटामिन ए, बी, बी 1, सी और ई जैसे कई विटामिन और न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन को मॉइस्चराइज रखकर रिंकल्स और फाइन लाइंस को ठीक करने का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर केले का इस्तेमाल करते हैं तो इस फेक पैक को जरूर ट्राई करें।
कैसे बनाएं बनाना फेस पैक
केले का फेस पैक बनाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत है-
केला- 1
संतरे का रस- 1 चम्मच
दही- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
ऐसे तैयार करें पैक
सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें केले के टुकड़े काटकर उन्हें अच्छे से मैश कर लें।
इसके बाद केले के पेस्ट में एक चम्मच दही और एक चम्मच संतरे का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए तैयार है बनाना फेस पैक, अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे से धीरे-धीरे झुर्रियों के निशान हल्के होते जाते हैं।
आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार या समय मिलने पर दो बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे के लिए एलोवेरा के फायदे
चेहरे के लिए एलोवेरा के फायदे
चेहरे के फायदे तो हर कोई जानता है और अगर हम स्टडी की बात करें तो नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार एलोवेरा जेल फोटो एज्ड वाली हमारी त्वचा की झुर्रियों और इलास्टिसिटी में काफी सुधार करता है। इसलिए अगर आपके चेहरे पर समय से पहले रिंकल दिखने लगे हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाएं
एलोवेरा जेल से फेस पैक बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है-
एलोवेरा- 2 चम्मच
विटामिन ई- 1 कैप्सूल
ऐसे तैयार करें फेस पैक
आप एक कटोरी लें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए अब आप इस एलोवेरा फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें।
लगभग 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
पहले ही इस्तेमाल के बाद आपको कुछ महसूस होगा कि त्वचा काफी मुलायम हो गई है।