हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं मक्के का आटा,पहले ही इस्तेमाल में दिखेगा कमाल का असर
नई दिल्ली। अगर आप अपनी त्वचा को गहराई से साफ करना चाहते हैं और पुराने दाग-धब्बों को हल्का करना चाहते हैं तो हमारे बताए इस मक्के के आटे से बने फेस पैक को जरूरत इस्तेमाल करें। ये बनाने में तो आसान है ही, साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
चेहरे पर निखार लाने के लिए जितनी जरूरी अंदरूनी सफाई है उतना ही जरूरी है कि आप अपनी स्किन को बाहर से भी सफाई करें। ऐसे में अपनी त्वचा को चमकदार दिखने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी कॉस्मेटिक और स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि आपका ये काम किचन में ही रखी कुछ चीजों से हो जाएगा तो?
जी हां, आज हम आपको चेहरे पर मक्के के आटे से बना फेस पैक बनाने का तरीका बताने वाले हैं। ये रेमेडी आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करने, डार्क स्पॉट को हल्का करने और चेहरे पर कमाल का निखार देन में फायदेमंद साबित होगी। आइए जानते हैं चेहरे पर कॉर्न फ्लोर से फेस पैक बनाने और उसे चेहरे पर लगाने का तरीका।
चेहरे पर मक्के का आटा लगाने के फायदे
मक्के का आटा त्वचा को गहराई से साफ करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे हमारी त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके अलावा चेहरे से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने और बार-बार होने वाले एक्ने को कम करने के लिए भी मक्के का आटा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें प्रचुर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को पोषण देने और उसे स्वस्थ रखने में मदद करता है।
कॉर्न फ्लोर फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?
मक्के का आटा- 2 चम्मच
दही- 2 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं कॉर्न फ्लोर फेस पैक
सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी और दही डालकर अच्छे से मिक्स करके 5 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें। पांच मिनट बाद कटोरी में मक्के का आटा, गुलाब जल और शहद डालकर सभी चीजों को मिला लें।
लीजिए मिनटों में तैयार है चेहरे पर निखार लाने वाला कॉर्न फ्लोर फेस पैक।
अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
जब समय पूरा हो जाए तो नॉर्मल या फिर अगर ठंड लगे तो हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें।
देखिए कैसे पहले ही इस्तेमाल में आपकी त्वचा कितनी साफ हो गई है और रंगत भी खिली-खिली नजर आ रही है।
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे
इस नुस्खे में शहद का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि कॉर्न फ्लोर चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। ऐसे में शहद त्वचा को आवश्यक नमी प्रदान करता है और उसे मॉइस्चराइज रखता है।
इसके अलावा चेहरे से झुर्रियों और फाइन लाइंस को हल्का करने में शहद फायदेमंद होता है। ये नुस्खा आपके चेहरे की सफाई और उसे नरिश करने का भी काम करेगा। आप भी एक बार इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें।