आयुष कॉलेजों में हुई हेरा-फेरी में निलंबित किये जायेंगे गिरफ्तार कर्मचारी
लखनऊ | आयुष कॉलेजों में दाखिले में हुई हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किए गए निदेशालय के कर्मचारी राजेश सिंह और कैलाश भास्कर को आज निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद डिस्पैच विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी आरोप पत्र दिया जाएगा।
आयुष कॉलेजों में हुई हेराफेरी के मामले में प्रो एसएन सिंह, प्रो उमाकांत को निलंबित किया जा चुका है। जबकि इन दोनों के साथ ही विभाग के लिपिक राजेश सिंह और कैलाश भास्कर को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अब इन दोनों पर लगे आरोपों की पड़ताल करने के बाद अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी।
इसमें डिस्पैच कार्यालय के रजिस्टर में कई तरह के बदलाव के मामले में कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि दाखिले के बाद तमाम पत्र सरकारी एवं निजी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नहीं भेजे गए थे। ऐसे में पुलिस को सूचना देने से पहले डिस्पैच से जुड़ी पत्रावलियों में हेरफेरी की गई। अब इस हेराफेरी में शामिल कर्मचारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।