एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन,घर में मिला K-पॉप स्टार का शव

एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन,घर में मिला K-पॉप स्टार का शव
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। कई साउथ कोरियाई आउटलेट ने इस बारे में रिपोर्ट की है। कोरियाबू की एक रिपोर्ट के मुताबिक के-पॉप आइडल सियोल के गंगनम-गु में अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गए थे। योनहाप न्यूज़ टीवी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए साउथ कोरियाई एंटरटेनमेंट पोर्टल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मूनबिन ने अपनी जान ले ली और “मौत के कारणों की जांच करते हुए शव की ऑटोप्सी करने पर विचार किया जा रहा है।”

मूनबिन अपने घर में मृत पाए गए
इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक मूनबिन 19 अप्रैल को रात करीब 8:10 बजे अपने घर में मृत पाये गए थे। बताया गया कि मैनेजर ने फौरन पुलिस को खबर की थी। उनकी एजेंसी फैंटेगियो ने अभी तक मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

मूनबिन के निधन से सदमे में हैं फैंस
वहीं मूनबिन के निधन के बारे में ऑफिशियल बयान का अभी इंतजार है लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये उनकी अचानक हुई मौत पर शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है।

मूनबिन के निधन के बाद फैन कॉन टूर किया गया कैंसिल
मूनबिन ने सान्हा के साथ एस्ट्रो यूनिट ग्रुप के साथ अपना कमबैक किया और वे एक फैन कॉन टूर को होस्ट करने वाले थे। हालांकि,आयोजकों ने अब एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है,’भारी मन से हम आपको इंफॉर्म करना चाहते हैं कि 2023 मूनबॉन एंड सान्हा फैन कॉन टूर: जकार्ता में 13 मई को होने वाला डिफ्यूजन कैंसिल किया जाता है। लंबी चर्चा और विचार के बाद हमें इस इवेंट को हमारे कंट्रोल से बाहर की अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण रद्द करना पड़ा,जिसे हम टाल नहीं सकते थे। “

इसे भी पढ़े   बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर लूटे 15 लाख

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *