CM योगी की ‘स्पेशल टीम’ से होगा अतीक का सामना,150 सवालों से छूटेगा ‘बाहुबली’ का पसीना!

CM योगी की ‘स्पेशल टीम’ से होगा अतीक का सामना,150 सवालों से छूटेगा ‘बाहुबली’ का पसीना!
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से उत्तर प्रदेश से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक अहमद की पूछताछ के लिए यूपी पुलिस ‘स्पेशल टीम’ बनाई है। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने अतीक अहमद से उमेश पाल मर्डर केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए 150 सवालों की लिस्ट तैयार की है। प्रयागराज पहुंचते ही अतीक को CJM कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बार रिमांड में लेते ही यूपी पुलिस पूछताछ शुरू कर देगी। अतीक से आधा दर्जन से ज्यादा टीमें पूछताछ करेंगी। पूछताछ के दौरान गुर्गों से भी अतीक का समाना कराया जा सकता है।

16 दिन में दूसरी बार साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने पर अतीक ने कहा कि मीडिया की वजह से अब तक जान बची हुई है। माफिया अतीक से पूछताछ के लिए 7 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। इस टीम में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

3 अलग-अलग शिफ्ट में होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक 3 अलग-अलग शिफ्ट में अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ की टीम में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुल्हारी का नाम भी शामिल है। वहीं, अतीक से एसटीएफ के डीएसपी के अलावा एसटीएफ के आईजी भी पूछताछ करेंगे।

बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंचने और फिर सीएएम कोर्ट से पुलिस कस्टडी मिलने के एक घंटे बाद से ही माफिया अतीक अहमद की पूछताछ शुरू हो जाएगी। इसके अलावा पूछताछ करने वाली टीम की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। प्रदेश के डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एससीओ को मॉनिटरिंग करने का काम सौंपा गया है।

इसे भी पढ़े   आईजा की बैठक में पत्रकार हितों पर चर्चा

पूरा परिवार पु​लिस के रडार पर
उमेश पाल मर्डर केस में अतीक का पूरा परिवार पु​लिस के रडार पर है। अतीक के बेटे असद ने उमेश को गोली मारी और पत्नी शाइस्ता परवीन ने हत्यारों को पैसे दिए और शूटर्स को भगाने में मदद की। ये दोनों फरार हैं। अतीक के दो छोटे बेटे भी इस वक्त बाल सुधार गृह में रखे गए हैं। अतीक की पत्नी शाईस्ता की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। अतीक के सहयोगियों के कई संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। अतीक से जुड़े तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो गार्ड को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाल की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अतीक अहमद,उसके भाई अशरफ,पत्नी शाइस्ता परवीन,दो बेटों,सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ 25 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था।

26 मार्च को भी अतीक को प्रयागराज लाया गया था
उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया गया था। 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

पुलिस के मुताबिक, अतीक अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड समेत 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे सनसनीखेज हत्या के मामलों में से एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल का है, जिनकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें अतीक अहमद कथित तौर पर शामिल था। इस हत्याकांड में उमेश पाल एक अहम गवाह थे।

इसे भी पढ़े   MP कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के बिगड़े बोल,ब्राह्मणों को गाली देने का वीडियो वायरल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *