‘देश में लोकतंत्र पर आक्रमण,मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’:राहुल गांधी

‘देश में लोकतंत्र पर आक्रमण,मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’:राहुल गांधी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ‘मोदी सरनेम’ मामले में दो साल की सजा के बाद उन्हें एक और झटका मिला। राहुल की सांसदी खत्म हो गई। इसके बाद आज वो दोपहर 1 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे।

‘मोदी सरनेम’ मामले में दो साल की सजा के बाद उन्हें एक और झटका मिला। राहुल की सांसदी खत्म हो गई। इसके बाद आज वो दोपहर 1 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे।

स्पीच के डर से भाजपा ने की कार्रवाई,सच्चाई मेरे खून में:राहुल गांधी
एक दिन पहले राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं ने सेंस ऑफ एंटाइटलमेंट के नशे में चूर होने का आरोप लगाया था। आज राहुल गांधी ने कहा, “असल में मेरे खिलाफ जो कार्रवाई की गई है वो मेरी अगली स्पीच की डर से है। सच्चाई मेरे खून में है।”

जनता के बीच रहना मेरा काम है मैं करता रहूंगा:राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा,”अयोग्य करके मुझे चुप नहीं करा सकते। एक सवाल पर उन्होंने कहा,मैं भारत जोड़ो यात्रा में चार महीने से ज्यादा वक्त तक जनता के बीच रहा। मैं आगे भी जनता के बीच रहूंगा।”

‘संसद में बोलने नहीं देते मुझे’:राहुल गांधी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कहा,”मैं सवाल करता रहूंगा। केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने झूठ बोला मेरे पत्रों का जवाब नहीं दिया गया। मैं देश में लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। राहुल ने आरोप लगाया कि संसद में उन्हें पर्याप्त बोलने का मौका नहीं दिया गया।” इससे पहले भाजपा और NDA नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से सदस्यता मसले पर लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज किया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। माफी मांगकर बच सकते थे। लेकिन सेंस ऑफ एंटाइटलमेंट की वजह से उन्होंने माफी नहीं मांगी और आज उन्हें ये दिन देखना पड़ा। कल शुक्रवार की शाम को भाजपा के दिग्गज नेता धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल मसले पर अपनी राय रखी थी।

इसे भी पढ़े   17 साल के लड़के से चार लड़कों ने 10 रुपए मांगे,नहीं दिए तो चाकू से गोदकर मार डाला

‘मैं डरनेवाला नहीं हूं’:राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने संसद में सबूतों के साथ तमाम तथ्य रखे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि संसद में उनकी तरफ से रखे गए तथ्यों को हटा दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में मेरे भाषण को हटाया गया और मुझे लेकर झूठी बातें कही गई। मैंने अपनी बातों को लेकर स्पीकर को खत भी लिखा। मुझे डराकर चुप नहीं कर सकते। मैं किसी कार्रवाई से डरने वाला नहीं हूं।

‘देश के लोकतंत्र पर हमला’
राहुल गांधी ने सांसदी मसले पर अपनी सदस्यता खत्म हो जाने को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार पर जो सवाल उठा रहे थे उसकी वजह से कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि राहुल गांधी पर जातिसूचक टिप्पणी करने पर कार्रवाई हुई थी।

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का विरोध
चंडीगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने पर जताया रोष। युवा कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन।

‘राहुल को लालू यादव का लगा श्राप’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा,”राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे…राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था।”

इसे भी पढ़े   ओलपिंक में मेडल जीतने से चूके अर्जुन,चौथे नंबर पर रहे

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *