ऑस्ट्रेलिया के T20 फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच ने की संन्यास की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के T20 फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच ने की संन्यास की घोषणा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम के टी20आइ टीम के कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। फिंच टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे और अब उन्होंने टी20 से भी संन्यास की घोषणा कर दी। फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने साल 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 76 टी20 और 55 वनडे मैच में कप्तानी की है।

फिंच ने कुल 254 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इसमें 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच शामिल हैं। फिंच ने अपने संन्यास को लेकर कहा “यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा,ये पद छोड़ने का सही समय है और टीम को उस टूर्नामेंट की योजना बनाने और उस पर अमल करने का समय देना चाहिए। मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं,जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मेरा साथ दिया।”

फिंच ने कहा “टीम की सफलता के लिए आप मैच खेलते हैं और 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप जीतना दो यादें होंगी जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना और कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है।”

सितंबर 2022 में वनडे फॉर्मेट से लिया था संन्यास
जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से, फिंच ने 8,804 रन बनाए, जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं। फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने टी20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखा। हालांकि, फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम अपने घर में लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप नहीं जीत पाई थी। फिंच ने इसी टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला और 63 रन बनाए। हालांकि, पहले मैच में मिली हार के चलते यह टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे रोड शो, स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे लोग

साल 2020 में फिंच पुरुषों में टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने थे। उन्होंने 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी और टी20 में सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था। उनकी इस लाजवाब पारी में 10 छक्के और 16 चौके शामिल थे। वहीं, 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में 63 गेंदों में 156 रन बनाए थे। यह उस समय टी20 की सबसे बड़ी पारी थी और फिलहाल तीसरे नंबर पर है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *