Homeराज्य की खबरेंएशिया कप से पहले बाबर आजम की भारी 'बेइज्जती',अपने कप्तान के साथ...

एशिया कप से पहले बाबर आजम की भारी ‘बेइज्जती’,अपने कप्तान के साथ ऐसा कौन करता है यार!

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका में तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाक टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने कप्तान बाबर आजम का बुरा हाल कर दिया है।

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ODI सीरीज
पाकिस्तान के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो वायरल
शाहीन अफरीदी ने अपने कप्तान की कर दी धुलाई

शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम का किया बुरा हाल
एशिया कप 2023 को लेकर फैंस का जोश हाई है। सोमवार को मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इस बीच पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शाहीन अफरीदी अपने कप्तान बाबर आजम की जमकर कुटाई करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाबर आजम गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। शाहीन अफरीदी की पहचान एक धाकड़ गेंदबाज के रूप में होती है, लेकिन इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि वो बाबर के खिलाफ बैटिंग कर दमदार शॉट्स खेल रहे हैं। आलम ये है कि बाबर आजम की गेंदबाजी शाहीन को इतनी रास आ रही है कि वो अपने मन के हिसाब से शॉट लगा रहे हैं और लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे हैं।

इस वीडियो को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर बाबर आजम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मीम्स शेयर कर कहा कि ‘गेंदबाजी करने का शौक था,अब गेंदबाज ने ही कूट दिया…आ गया स्वाद।

इसे भी पढ़े   लगातार सस्ती हो रही है सरिया! 41 हजार रुपये तक गिर चुके हैं

बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महामुकाबला होगा। वर्ल्ड कप से पहले इस सुपरहिट मैच का दुनियाभर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img