BHU खराब खाने का मामला: बीएचयू में छात्राओं का धरना खत्म, न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में शुरू हुआ नया मेस

BHU खराब खाने का मामला: बीएचयू में छात्राओं का धरना खत्म, न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में शुरू हुआ नया मेस
ख़बर को शेयर करे

बीएचयू में न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में मेस में खराब खाना मिलने की शिकायत पर सोमवार से चल रहा छात्राओं का धरना गुरुवार को समाप्त हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हॉस्टल में एक और मेस चलवाने के बाद छात्राएं मानीं और कुलपति आवास से उठकर वापस गईं।

विश्वविद्यालय में न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में चिकित्सा विज्ञान संस्थान सहित अन्य संस्थानों की छात्राएं रहती हैं। यहां मेस में खराब खाना मिलने से परेशान छात्राएं सोमवार रात से ही कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गईं। वह कुलपति से मिलकर अपनी समस्याओं को बताने पर अड़ीं थी। कुलपति से तो उनकी बात नहीं हो पाई, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया। प्रभारी चीफ प्रॉक्टर प्रो. विनय पांडेय ने बताया कि हॉस्टल में एक और मेस चलवाने के साथ ही वाईफाई की सुविधा भी लागू की जा रही है। छात्राओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सलमान ख़ान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *