‘आतंकवाद’ पर चोट! जम्मू कश्मीर में SIA का बड़ा एक्शन,जमात-ए-इस्लामी की कई संपत्तियां सील

‘आतंकवाद’ पर चोट! जम्मू कश्मीर में SIA का बड़ा एक्शन,जमात-ए-इस्लामी की कई संपत्तियां सील
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर प्रहार लगातार जारी है। आतंकवाद के खात्मे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस और सेना के साथ साथ जांच एजेंसियां जी-जान से लगी हुई हैं। इसी कड़ी में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने घाटी में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी संगठन की कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इसके अलावा हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने आतंक पर चोट के रूप में कार्रवाई करते हुए 4 जिलों में जमात ए इस्लामी की संपत्तियों को सील किया है। इन जिलों में बडगाम, पुलवामा,श्रीनगर और कुलगाम शामिल हैं,जहां एक्शन हुआ है। वहीं हुर्रियत नेता गिलानी के बरजुल्ला आवास को भी कुर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी करीब डेढ़ दर्जन संपत्तियों को कुर्क किया जाना है।

एनआईए ने भी कई जगहों पर छापे मारे
उधर, एसआईए के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो मामलों में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानों पर तलाशी लेने के एक दिन बाद यह कदम उठाया है।

एजेंसी के हाथ कई ‘सबूत’ लगे
इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में छापेमारी की गई थी। एजेंसी ने तलाशी वाले परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त किए थे। एजेंसी ने कहा कि यह मामला आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश से संबंधित है।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद में 5 लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *