केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव,कैलाश गहलोत और राजकुमार को मिले सिसोदिया के विभाग

केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव,कैलाश गहलोत और राजकुमार को मिले सिसोदिया के विभाग
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभाग की जिम्मेदारी देने के लिए सीएम केजरीवाल की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बीती शाम को अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत और 10 विभाग राजकुमार को देने के लिए एलजी वीके सक्सेना को फाइल भेजी थी। एलजी ने इस फाइल को मंजूरी दे दी है।

हालिया अपडेट में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम कैबिनेट में शामिल करने के लिए एलजी को फाइल भेजी है।

इन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे कैलाश गहलोत
मनीष सिसोदिया दिल्ली के कुल 18 विभाग संभाल रहे थे। उनके इस्तीफे के बाद इन विभागों को कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांट दिया गया है। कैलाश गहलोत वित्त, योजना, लोक निर्माण, पावर ए, घर, उद, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, पानी का विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद से अबतक इस सवाल पर काफी संशय था कि आप सरकार का बजट इस बार कौन पेश करेगा? हालांकि अब ये साफ हो चुका है कि इस बार आप सरकार का बजट कैलाश गहलोत पेश करेंगे।

कौन हैं कैलाश गहलोत?
कैलाश गहलोत नजफगढ़ से आप विधायक हैं। इसके अलावा गहलोत सुप्रीम और हाई कोर्ट में वकालत भी करते हैं। राजनीति में एंट्री से पहले गहलोत 16 साल से ज्यादा समय तक वकालत करते रहे। इस दौरान उन्होंने 2005 और 2007 के दौरान बार एसोसिएशन ऑफ हाई कोर्ट, दिल्ली में कार्यकारी सदस्य भी रहे। 2015 में उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता।

इसे भी पढ़े   आज धरती पर सबसे बड़ा खतरा! 30 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली चट्टानें आ रहीं करीब

राजकुमार आनंद को इन विभागों की दी जाएगी जिम्मेदारी
राजकुमार आनंद शिक्षा, भूमि और भवन, जागरुकता, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रीज विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कौन हैं राजकुमार आनंद?
बाताया जाता है कि राजकुमार आनंद पहले एक ताला फैक्ट्री में काम किया करते थे। 2020 में वो पहली बार विधायक बनें। राजकुमार की पत्नी भी विधायक रह चुकी हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *