पाकिस्तान में मिसाइल का परीक्षण फेल होने से बड़ा धमाका,50 KM दूर तक गूंजी धमाके की आवाज

पाकिस्तान में मिसाइल का परीक्षण फेल होने से बड़ा धमाका,50 KM दूर तक गूंजी धमाके की आवाज
ख़बर को शेयर करे

पाकिस्तान। पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में बम धमाका हुआ है। सूत्रों ने बताया है कि ये धमाका एक मिसाइल के परीक्षण का था। पाकिस्तान शाहीन मिसाइल का परीक्षण कर रहा था,लेकिन ये परीक्षण फेल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक,परीक्षण के दौरान मिसाइल डेरा गाजी खान में एटॉमिक सेंटर के पास आकर गिर गई और एक बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना भयंकर था कि 50 किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई पड़ी है।

हालांकि अभी इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद हैं।

पिछले साल भी फेल रहा पाकिस्तान का मिसाइल टेस्ट
पाकिस्तान ने पिछले साल भी एक मिसाइल टेस्ट किया था,जो असफल रहा था। मार्च 2022 में पाकिस्तान में सिंध के जमशोरो के निवासियों ने एक अज्ञात वस्तु देखी। वस्तु एक रॉकेट या मिसाइल जैसी थी,जो स्पष्ट रूप से अपने प्रक्षेप्य के बीच से गुजरती हुई दिख रही थी। हालांकि कुछ ही समय में वो नीचे गिर गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,वह एक मिसाइल ही थी,जिसे पाकिस्तान ने सिंध में अपने परीक्षण रेंज से दागा था। परीक्षण दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया था। हालांकि प्रक्षेपण के कुछ सेकंड बाद मिसाइल को अपने पथ से नीचे उतरते हुए देखा गया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   हनुमान जन्मोत्सव पर इस शुभ योग में करें बजरंगबली की पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *