पाकिस्तान में बड़ी हलचल,इमरान खान के घर पहुंची लाहौर पुलिस,हो सकती है गिरफ्तारी

पाकिस्तान में बड़ी हलचल,इमरान खान के घर पहुंची लाहौर पुलिस,हो सकती है गिरफ्तारी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बीते साल सेना की आलोचना के बाद सत्ता गंवाने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज यानी शनिवार (18 मार्च) को वह तोशखाना मामले में इस्लामाबाद की एक लोउर अदालत में पेश होने वाले हैं। लेकिन पेशी के लिए घर से निकलते ही उनके घर पर पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई और लाठी चार्ज कर दिया है।

अपने घर पर हुई इस पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी इमरान ने खुद ट्वीट करके दी। इमरान ने कहा,मेरे पेशी में आने के बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला कर दिया है,मैं वहां नहीं हूं और बुशरा बेगम घर पर अकेली हैं। ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं?

क्या गिरफ्तार किए जाएंगे इमरान खान?
तोशखाना मामले में पहले भी पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर चुकी है लेकिन असफल रही। पुलिस की असफलता के पीछे इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ है। हालांकि अब पुलिस की कार्रवाई के बाद उनकी आगे की रणनीति क्या होगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है,लेकिन ऐसा माना जा रहा है,इमरान पर कार्रवाई के बाद हालात और बिगड़ सकते हैं। क्योंकि पीटीआई ने कहा था,इमरान हमारे लिए रेड लाइन है।

इससे पहले इमरान खान ने खुद अपने ऊपर लगे आरोपों को बदले की राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने कहा था, उनके प्रतिद्वंदी उनकी आवाज को दबा देना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान की आवाम यह सुनिश्चित करेगी कि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़े   कांग्रेस का एलान, सरकार बनने पर लागू होगी गृहलक्ष्मी योजना

केवल 6 पार्टी नेताओं को अदालत में ले जाने की इजाजत
अदालत के अंदर इमरान को अपने साथ केवल 6 पार्टी नेताओं को ले जाने की ही इजाजत दी गई है। दोनों पक्ष के वकीलों और इमरान खान के साथ जाने वाले लोगों के सिवा बाहरी किसी व्यक्ति को अदालत परिसर में जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस इमरान और उनके समर्थकों की भीड़ और साथ आने वाले वाहनों को पहले ही काफी दूरी पर रोकने के मूड में है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *