मिर्जामुराद में मैजिक में भिड़ी बाइक, चाचा व भतीजे की मौत,एक घायल

मिर्जामुराद में मैजिक में भिड़ी बाइक, चाचा व भतीजे की मौत,एक घायल
ख़बर को शेयर करे

मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने 3 घंटे तक किया चक्का जाम
मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित कछवां-कपसेठी मार्ग पर शुक्रवार को एक मैजिक मालवाहक गाड़ी में बाइक सवार भिड़ गए। जिसमें घटनास्थल पर चाचा व भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। तो वही एक युवक ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शव को सड़क रख 3 घंटे तक जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजातालाब, तहसीलदार राजातालाब व एसीपी राजातालाब के समझाने पर 3 घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

मिर्जामुराद क्षेत्र कछवारोड (ठठरा) गांव निवासी दीपचन्द उर्फ दीपे बिन्द (48) व मनोज बिन्द (39) एक बाइक पर सवार हो कपसेठी से कछवारोड की तरफ जा रहे थे कि दौरान विपरीत दिशा से आ रही मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दीपचन्द बिंद व मनोज बिन्द की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही पैदल जा रहे ठठरा गांव निवासी राजकुमार (38) वर्ष नामक युवक भी मैजिक
माल वाहक के चपेट में आ गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा ने गम्भीर रूप से घायल राजकुमार को इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर भेज दी। जहां उक्त युवक भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने मैजिक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर मृतक के परिजनों ने दोनों शव को सड़क पर रख मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने व मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजातालाब श्री शाई आश्रित शाखमुरी द्वारा मृतको के परिजन को किसान दुर्घटना बिमा समेत अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के आश्वासन पर 3 घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

इसे भी पढ़े   छावला सामूहिक दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी,मौत की सजा भी पलट दी

मृतक दीपचन्द को चार पुत्री व दो पुत्र समेत छः बच्चों का पिता बताया गया। व मृतक मनोज को दो पुत्री व एक पुत्र का पिता बताया गया। दोनों मृतक आपस में चाचा भतीजे बताए गए।घटना स्थल पर जुटे परिजनों का मौके पर रो-रो कर बुरा हाल रहा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *