Updated on 30/April/2022 7:07:51 PM
वाराणसी। मिर्जामुराद बाजार स्थित थाना गेट के सामने शुक्रवार रात एक युवक मोबाइल से बात करते जा रहा था। इसी समय बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार मोबाइल लेकर राजातालाब तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी चिल्लाते हुए दौड़ कर थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। इधर बाइक सवार बदमाश आंख से ओझल हो चुके थे। भुक्तभोगी ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। मिर्जामुराद बाजार निवासी योगेश सेठ खाना खाने के बाद मोबाइल से बात करते हुए सड़क की तरफ जा रहे थे। तभी कछवारोड की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशो ने झपट्टा मार एंड्राइड मोबाइल छीन कर भाग निकले।