Wednesday, May 31, 2023
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयकराची में बाइक सवारों ने पुजारी को पीटा, मूर्तियां भी तोड़ डालीं

कराची में बाइक सवारों ने पुजारी को पीटा, मूर्तियां भी तोड़ डालीं

कराची। पाकिस्तान के कराची में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यहां कुछ लोगों ने एक हिंदू मंदिर के पुजारी पर हमला कर दिया। साथ ही भगवान की मूर्तियां और पुजारी के घर पर तोड़फोड़ की गई।

अज्ञात बाइक सवारों ने किया हमला
कोरंगी SHO फारूक संजरानी ने कहा- पांच से छह अज्ञात लोग मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। हम सबूत जुटा रहे हैं। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हिंदू समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले 22 आरोपियों को 5 साल की जेल
इससे पहले मई 2022 में खबर आई थी कि पाकिस्तान की एक अदालत ने पिछले साल पंजाब प्रांत में हिंदू मंदिर पर हमला करने के मामले में 22 लोगों को 5 साल जेल की सजा सुनाई। लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर स्थित गणेश मंदिर पर जुलाई 2021 में सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया था।

1947 में पाकिस्तान में थे 428 बड़े मंदिर
ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के एक सर्वे के मुताबिक बंटवारे के वक्त पड़ोसी देश में कुल 428 बड़े मंदिर थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती चली गई। मंदिरों की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया और वहां दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल्स, दफ्तर, सरकारी स्कूल या फिर मदरसे खोल दिए गए। आज आलम ये है कि यहां सिर्फ 20 बड़े मंदिर बचे हैं।

इसे भी पढ़े   रेप का आरोपी अरेस्ट,नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया,अगवा करने का प्रयास
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img