ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत
घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के छाइन ग्राम मे रविवार की रात ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत हो गई। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई ग्राम निवासी लक्ष्मीकांत रविवार को बाइक से क्षेत्र के नौगवा गांव गए हुए थे। वापस अपने घर जाने के लिए जब घोरावल मुक्खा मार्ग पर पहुंचे तो विपरीत दिशा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली और उनकी बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार लक्ष्मीकांत गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की मदद से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए उन्हें ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के स्वजन मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि लक्ष्मीकांत के लड़के की रिंग सेरेमनी 15 जनवरी को होने वाली थी। इस सिलसिले में निमंत्रण देने के लिए वह गए हुए थे। उनकी मौत की खबर जब उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनके स्वजन तथा भाजपा के नेताओं की भीड़ जुट गई। कस्बा चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मौत का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।