4 घंटे में लैंडफॉल करेगा बिपरजॉय,94 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट,शाह ले रहे पल-पल का खबर

4 घंटे में लैंडफॉल करेगा बिपरजॉय,94 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट,शाह ले रहे पल-पल का खबर
ख़बर को शेयर करे

4 घंटे में लैंडफॉल करेगा बिपरजॉय,94 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट,शाह ले रहे पल-पल का खबर
नई दिल्ली। तूफान से पहले गुजरात के कई जिलों में तबाही दिखने लगी है। द्वारका से लेकर गिर सोमनाथ तक मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं।

दमन में समंदर से उठ रहीं डरावनी लहरें
दमन में समंदर के किनारे पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं।

कमजोर बिल्डिंग, पेड़ और खंबे पर होगा असर- NDRF आईजी
नुकसान के बारे में बताते हुए बुंदेला ने कहा, कमज़ोर बिल्डिंग, खंबे, पेड़ इससे प्रभावित होंगे। हम अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं लगा सकते। एयरलिफ्ट के लिए हमने 15 टीमों को अलग-अलग स्थानों पर रखा है।

तूफान के चलते 94 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट
एनडीआरएफ के आईजी एनएस बुंदेला ने बताया कि अब तक 94 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

IB मिनिस्ट्री ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें मीडिया संगठनों से अपील की गई है कि तूफान के लिए तैनात कर्मियों की सुरक्षा से समझौता न करें। साथ ही चक्रवात की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है।

अमित शाह ले रहे तूफान पर पल-पल का अपडेट
महातूफान बिपरजॉय पर गृह मंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। तूफान के चलते शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है। वे दिल्ली में अपने आवास पर एनडीआरएफ व गृह मंत्रालय के अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

70 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि इस समय तट पर 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

गुजरात के और करीब पहुंचा महातूफान
बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 155 किमी,द्वारका से 185 किमी, नलिया से 185 किमी, पोरबंदर से 265 किमी और कराची (पाकिस्तान) से 245 किमी दूर है।

गुजरात के गृह मंत्री ने द्वारका में लिया तैयारियों का जायजा
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने द्वारका के गोमती घाट पर स्थिति की समीक्षा की। देर शाम तूफान बिपरजॉय द्वारका के तट पर पहुंचने वाला है।

पाकिस्तान के करीब पहुंच रहा बिपरजॉय
चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान के आस-पास जा रहा है। हम क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र होने के बाद भी पाकिस्तान को हर 3 घंटे में बढ़ते तूफान,बारिश, मार्ग, तीव्रता के बारे में नियमित रूप से जानकारी और सलाह दे रहे हैं-डॉ मृत्युंजय महापात्र, महानिदेशक, IMD

कितना आगे बढ़ा तूफान बिपरजॉय ?
बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 160 किमी,द्वारका से 190 किमी, नलिया से 190 किमी, पोरबंदर से 270 किमी और कराची (पाकिस्तान) से 250 किमी दूर है।

मोदी और अमित शाह बनाए हुए हैं नजर
तूफान को लेकर दिल्ली से लेकर गुजरात तक हलचल है। सीएम भूपेंद्र पटेल अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री भी नजर बनाए हुए हैं।

एनडीआरएफ की 18 टीम गुजरात में तैनात
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवल ने बताया कि बिपरजॉय देर शाम तक जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल करेगा। गुजरात सरकार के साथ एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं, जिनमें ज्यादातर कच्छ में हैं।

शाम 6 बजे से शुरू होगा तूफान का लैंडफॉल
ताजा सेटेलाइट इमेज देखने से पता चलता है कि तूफान देर शाम 6 बजे के करीब लैंडफॉल करना शुरू करेगा और रात 10 बजे तक खत्म होगा।

इसे भी पढ़े   हनुमान जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

बिपरजॉय से निपटने के लिए जामनगर एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी
जामनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट ने 14,15 और 16 जून के लिए नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक दोपहर 1:30 से शाम 4 बजे तक सभी फ़्लाइट्स मूवमेंट बाधित है।

नोटिस का मतलब नोटिस टू एयरमेन होता है, ये एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाली उड़ानों के लिए जारी किया जाता है। जामनगर एयरपोर्ट पर एटीसी इंडियन एयरफोर्स से संबद्ध होती है इसलिए एटीसी काम करेगा लेकिन कॉमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है।

एयरपोर्ट पर काम कर रहे लोगों के लिए किसी भी इमरजेंसी को देखते हुए पर्याप्त खाने की भी व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी की स्थिति में एयरपोर्ट को संचालित करने के लिए आवश्यक डीजल और पेट्रोल भी स्टोर किया गया है।

नोटिस के मुताबिक़ एयर इंडिया और स्टार एयर ने यहां अपनी शेड्यूल उड़ाने रद्द कर दी हैं। एयरपोर्ट के आस पास के सभी होर्डिंग और बोर्ड आदि हटा दिए गए हैं।

मुंबई के जुहू तट पर तैनात किए गए लाइफगार्ड
चक्रवात बिपरजॉय के कारण मुंबई के जुहू समुद्र तट पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं. समुद्र तट पर लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

किस जगह से कितनी दूर है बिपरजॉय तुफान
बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 165 किमी, द्वारका से 195 किमी, नलिया से 195 किमी, पोरबंदर से 275 किमी, कराची (पाकिस्तान) से 255 किमी दूर है।

बिपरजॉय की वजह से किनारे पर बांधी गईं नाव
अरब सागर में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव के कारण गुजरात में तेज हवाएं चल रही हैं। नावों को सुरक्षित रखने के लिए किनारों पर बांधा गया है।

पाकिस्तान में भी दिखने लगा तूफान का असर
पाकिस्तान में भी तूफान का असर दिखने लगा है। कराची और लाहौर में तेज बारिश हो रही है।

कच्छ में 20 हजार मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
कच्छ के कलेक्टर ने एएनआई को बताया कि 46 हजार लोगों के साथ ही 20 हजार से ज्यादा मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने की समीक्षा बैठक
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की।

मांडवी में तेज हवाओं के साथ बारिश
मांडवी में तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

द्वारका में चल रहीं तेज हवाएं
द्वारका में आज शाम तक तूफान के लैंडफॉल करने की संभावना है। तटीय इलाके में जोरदार हवाएं चल रहीं हैं। द्वारका में तूफान के चलते भारी बारिश का अनुमान है।

मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट
मुंबई के मरीन ड्राइव पर सुबह 10.29 बजे हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को किनारे से दूर रहने को कहा गया।

कच्छ में हाईटाइड का अलर्ट
आज देर शाम के आसपास तूफान सौराष्ट्र ,कच्छ और जखाऊ पोर्ट के आसपास हिट करेगा। तट से टकराने पर हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटे से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। समुद्र में 2.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। सबसे ज्यादा हाईटाइड कच्छ में आने की संभावना है।

5-6 किमी की ट्रैवल स्पीड से बढ़ रहा तूफान
आईएमडी के अनुसार, अभी की ट्रैवल स्पीड 5-6 किलोमीटर प्रतिघंटा है। विंड स्पीड 120 के आस पास है, ऐसे में देर शाम तक हिट करने की संभावना है। जैसे-जैसे तूफान तट के करीब पहुंचेगा, ट्रैवल स्पीड 8 से 12 तक पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े   चाचा के बयान पर भतीजे महमूद की माफी,बोले-100 बार मांगते हैं माफी

कच्छ में 17 जून तक स्कूल-कॉलेज बंद
तूफान के चलते कच्छ जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां दो दिन के लिए बढ़ा दी हैं। जिले में 17 जून तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे।

द्वारका में भारी बारिश शुरू
तूफान के लैंडफॉल करने से पहले ही तबाही शुरू हो गई है। द्वारका और धोरजी में भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए हैं, जिसके चलते ट्रैफिक रोका गया है।

कच्छ में 4 बजे लंडफॉल करेगा बिपरजॉय
कच्छ के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया है कि महातूफान 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल कर सकता है। 46 हजार लोगों को निकलकर शेल्टर होम भेजा गया है। एनडीआरएफ की 6,आरपीएफ की 6 और 2 एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। आर्मी की 8 टुकड़ियां भी स्टैंडबॉय पर हैं।

घरों में घुसा समुद्र का पानी
जूनागढ़ में ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसके चलते समुद्र का पानी घरों में घुस गया।

जखाऊ पोर्ट से 180 किमी दूर तूफान
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बिपरजॉय तूफान जखाऊ पोर्ट से 180 किमी दूर है। अभी इसकी रफ्तार 125-150 किमी है, जो पहले से कम है।

नेवी के चार जहाज स्टैंडबॉय पर तैयार
भारतीय नौसेना ने बताया है कि चार जहाज स्टैंडबॉय पर हैं। पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल तैयार हैं। गोवा में आईएनएस हंस और मुंबई में आईएनएस शिकरा नेवल एयर स्टेशन पर नेवी के हेलीकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है।

2 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान
महातूफान का गुजरात में कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। सभी बडे बंदरगाह बंद हैं और समुद्र से तेल का व्यापार भी ठप है। अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

तूफान को लेकर गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट
महातूफान को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में आज गुरुवार (15 जून) बाढ़ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया। सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अलावा NDRF की 33 टीमें लगाई गई हैं।

पाकिस्तान से टकराएगा तूफान बिपरजॉय
पाकिस्तान में भी तूफान से तबाही की आशंका है। तूफान गुजरात से सटे पाकिस्तान के केटी बंदर और कराची से आज ही टकराएगा।

तूफान के चलते 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
चक्रवात की वजह से गुजरात आने-जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। राजकोट एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई। स्कूल कॉलेज भी एहतियातन बंद किए गए हैं।

महातूफान बिपरजॉय कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसके करीब 2.30 बजे जखाऊ बंदरगाह से टकराने का अनुमान है।

गुजरात के 8 जिलों में बाढ़ बारिश का अलर्ट
महातूफान को लेकर कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में आज बाढ़ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया। सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अलावा NDRF की 18 टीमें तैनात हैं।

दोपहर के बाद शुरू होगा लैंडफॉल
महातूफान बिपरजॉय आज गुजरात के कच्छ से टकराएगा। दोपहर एक बजे से बाद लैंडफॉल शुरू होने का अनुमान है। इस दौरान 120 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

आज जखाऊ पोर्ट से टकराएगा तूफान बिपरजॉय
आईएमडी के अनुसार, तूफान बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ पोर्ट से करीब 200 किमी की दूरी पर है। इसके आज गुरुवार की शाम जखाऊ पोर्ट से टकराने का अनुमान है।

इसे भी पढ़े   गाजीपुर जिले में फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई से लोगों में मची खलबली

मांडवी में पहुंची तूफानी हवााएं
गुजरात के मांडवी तट पर समुद्र से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं।

द्वारकाधीश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद
तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के चलते देवभूमि द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए बंद कर दिए गए हैं।

अशोक गहलोत ने तूफान को लेकर की बैठक
बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान पर भी होने वाला है। यह 17 जून को राजस्थान पहुंच सकता है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों को लेकर जयपुर में आपदा प्रबंधन की बैठक की।

संभावित तूफान से प्रभावित होने वाले 8 जिलों में अब तक 74 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने देर रात की बैठक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 14-15 जून की दरमियानी रात चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में उच्च स्तरीय बैठक कर संभावित प्रभावित जिलों में चल रहे आपदा प्रबंधन की गहन समीक्षा की।

बैकग्राउंड
अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक रूप से चुका है। कुछ ही घंटों में यह गुजरात से टकराने वाला है। इसके पहले निचले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर शेल्टर होम में पहुंचाया गया है। तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर पड़ने का असर है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार, बिपरजॉय गुरुवार (15 जून) शाम को गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र क्षेत्र, मांडवी तट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट से गुजरेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने को अनुमान है, जो 150 किमी तक भी जा सकती है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार (14 जून) को बताया था कि तूफान धीरे-धीरे कमजोर हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को तट से टकराने के एक दिन बाद16 जून की सुबह इसकी रफ्तार गिरकर 85 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी। तूफान 17 तारीख को राजस्थान में प्रवेश करेगा लेकिन तब तक इसकी रफ्तार बहुत कम हो जाएगी।

मौसम कार्यालय ने अधिकारियों से गिर, सोमनाथ और द्वारका जैसे लोकप्रिय स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को कहा है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है। तेज हवाओं से फूस के घरों के पूरी तरह से नष्ट होने, कच्चे घरों को व्यापक नुकसान और पक्के घरों को भी थोड़ा-बहुत नुकसान होने की आशंका है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। तैयारियों की समीक्षा करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

चक्रवात की संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा है। एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *