बिपाशा बसु ने बेटी के साथ शेयर की बेहद ही प्यारी फोटो
नई दिल्ली । बॉन्ग ब्यूटी बिपाशा बसु पिछले काफी समय से फिल्म दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस ने नवंबर 2022 में एक प्यारी सी बच्ची (देवी) को जन्म दिया था। मां बनने के बाद बिपाशा बसु बेटी के साथ अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज उनका 44वां बर्थ डे है और इस खास मौके पर उन्होंने देवी के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर की है।
बिपाशा ने शेयर किया वीडियो
अपने जन्मदिन के मौके पर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया। उन्होंने देवी के पैरों की झलक दिखाते हुए वीडियो पर कैप्शन दिया, ‘भगवान ने मुझे बेस्ट गिफ्ट दिया है- मेरी बेटी, देवी। यह गिफ्ट मुझे पहले बेस्ट गिफ्ट, द लव ऑफ माय लाइफ, के बाद मिला…मेरे हसबैंड @iamksgofficial। मैं इस दुनिया की सबसे लकी गर्ल हूं।’
करण सिंह ग्रोवर ने शेयर की तस्वीर
बिपाशा बसु को पूरी इंडस्ट्री से बधाइयां मिल रही हैं। उनके फैंस और कई सिलेब्रिटी फ्रेंड्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इन सबके बीच उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी उन्हें विश किया है। करण ने अपनी लेडी लव के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए खूबसूरत मेसेज लिखा है। अभिनेता ने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं @bipashabasu। आपकी जिंदगी का हर लमहा खुशियों से भरा हो, आपका हर दिन अच्छा बीते और आपके सारे सपने पूरे हों। यह मेरी जिंदगी का बेस्ट ईयर है। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। आप मेरी सब कुछ हो
इस खूबसूरत अदाकारा के वीडियो को मलाइका अरोड़ा, सोफी चौधरी समेत कई स्टार्स ने पसंद किया है।