BJP सांसद उपेंद्र रावत ने वायरल वीडियो को बताया एडिटेड,निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ेंगे चुनाव
नई दिल्ली। बाराबंकी के भाजपा सांसद उपेंद्र रावत की वायरल वीडियो पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर कहा कि वायरल वीडियो को एडिटेड है। इसे DeepFake AI तकनीक से तैयार किया गया है। सांसद ने निर्दोष साबित होने तक सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव न लड़ने का ऐलान किया। रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से वायरल वीडियो की जांच करवाने का निवेदन भी किया है।