बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह

बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह
ख़बर को शेयर करे

प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधि विधान से वैदिक रीति रिवाजों के अनुरूप बाबा दरबार में दर्शन पूजन किया और आचार्यों के निर्देशन में बाबा का वैदिक परंपराओं के अनुसार पूजन और अभिषेक किया। इसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से उनको प्रसाद आदि का वितरण करने के साथ ही कारिडोर और बाबा धाम के बारे में भी बताया गया। उन्‍होंने काफी करीब से बाबा दरबार की भव्‍यता को भी निहारा और बाबा को प्रणाम कर बाहर निकले। 

आज आध्यात्मिक नगरी काशी में परिजनों के साथ बाबा काशी विश्वनाथ जी के दिव्य दर्शन, पूजन और रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा विश्वनाथ सभी का कल्याण करें। हर हर महादेव!

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के विभिन्‍न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्‍यक्‍त की। बीजेपी संगठन और मदरसे के सर्वे पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा किसी क्षेत्र, जाति विशेष की पार्टी नहीं है। ऐसे में किसी विषय विशेष को लेकर सरकार पर आरोप लगाना कतई उचित नहीं है। उन्‍होंने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा की सरकार है और सरकार जनता के लिए जनहित में काम कर रही है।

गैर कानूनी कामों को संरक्षण देने के मामले को उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि जिन्होंने अनैतिक कार्य किया है उनपर सरकार कार्रवाई करेगी। किसी भी सूरत में कोई भी अपराधी बचने नहीं पाएगा। इस दौरान पार्टी की ओर से जिम्‍मेदारी दिए जाने के बाबत कहा कि उनकी प्राथमिकता आम जनता और पार्टी कार्यकताओं से संबंध और बेहतर करने के साथ ही उनकी समस्‍याओं के निराकरण और पार्टी की नीतियों ही नहीं बल्कि योजनाओं का जन जन तक प्रसार करना ही उनकी प्राथमिकता है। बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद उन्‍होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए तो पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे |

इसे भी पढ़े   लापरवाही से शिक्षिका की मौत का भाई ने लगाया आरोप, डॉक्टर पर मुकदमे की मांग को लेकर प्रदर्शन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *