जौनपुर की दोनों सीटों पर भाजपा की हार नारा लगा 400 पार
जौनपुर। जनपद में 73 लोकसभा सदर और 74 लोकसभा मछली शहर की दोनों सीटों पर भाजपा की हार का नारा लगा ४०० पार मंत्री विधायक खुशी से झूम रहे थे जिम्मेदार कौन है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडिया गठबंधन इन दोनों सीटों पर कब्ज हो जाना यह अपने में एक अलग सवालिया निशान उठता है कि इस हार की कमी का जिम्मेदार कौन है जबकि इस जनपद में एक मंत्री समेत कई विधायक हैं जिनके जोर लगाने के बाद भी भाजपा की दोनों सिम उसके हाथ से खिसक गई। यही तो एक समय ऐसा होता है कि मतदाता अपने मतों से अपना सांसद और विधायक चुनता है ताकि वह अपने सुख-दुख की बात को कह सके। लेकिन जैसे ही इनके हाथ में जीत का प्रमाण पत्र मिलता है वैसे ही यह नेता अपने चुनने वाली जनता को भूल जाते हैं। जबकि इस जनपद में पार्टी के कई बड़े जिम्मेदार बड़ी बड़ी गाड़ियों में बैठकर जनता के बीच से निकल जाते हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव आता है इन नेताओं को जनता की याद सताने लगती है तो जनता भी वैसा ही जवाब दे देती है। महंगाई और बेरोजगारी के साथ नेताओं का जनता से दूरी बनाकर रहना और अपनी ही दुनिया में मस्त रहने का नतीजे का खामियाजा पार्टी को झेलना पड़ता है। अभी ताजा मामला है कि चुनाव जीतने के बाद हमेशा जनता से दूरी बनाकर रहने वाले सांसद श्याम सिंह यादव को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। सत्ता पक्ष के गलियारे में रहकर यह भाजपा नेता अपनी छवि देखने के चक्कर में पार्टी की छवि भूल जाते हैं जिसके कारण आज दोनों सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में चली गई है।