बॉबी देओल का नहीं चला जादू,’कंगुवा’ पहले दिन हिंदी में पस्त,सूर्या ने…
नई दिल्ली। ‘कंगुवा’ साल 2024 की कॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट में जरूर शामिल हो गई है। इसने 31 अक्टूबर को रिलीज ‘अमरन’ की 21.40 करोड़ रुपये की कमाई को पछाड़ दिया है। रिलीज से पहले 10.16 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग करने वाली ‘कंगुवा’ ने पहले दिन तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ मिलाकर कुल 22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
वीकेंड में बढ़ेगी’कंगुवा’ की कमाई
‘कंगुवा’ की सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि धमाकेदार एक्शन के बावजूद इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। दर्शकों ने भी खुलकर कहा है कि फिल्म मनोरंजन करने से चूक गई है। इसकी वजह कमजोर स्क्रीनप्ले है। ऐसे में वीकेंड पर भले ही इसकी कमाई में बढ़ोतरी हो जाए, लेकिन सोमवार से वीकडेज में कमाई में भारी गिरावट आ सकती है।
नहीं चला बॉबी देओल का जादू
किसी भी पैन इंडिया रिलीज के लिए हिंदी वर्जन में कामयाबी बहुत मायने रखती है। ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’, ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ 2’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों की बंपर सफलता में हिंदी वर्जन की कमाई सबसे अधिक रही है। लेकिन अफसोस कि ‘कंगुवा’ यहां मात खा गई है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी में मह 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह हाल तक है, जब 14 दिन पुरानी ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ भी थक चुकी है और 3-4 करोड़ रुपये की ही कमाई कर रही है।
सूर्या के करियर की सबसे बड़ी ओपिनंग
पहले दिन ‘कंगुवा’ की सबसे अधिक कमाई तमिल वर्जन से हुई है, जहां इसने 13.65 करोड़ का बिजनस किया है। हां, यह फिल्म सूर्या के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग जरूर ले आई है। इससे पहले सूर्या की ‘सिंघम 3’ ने ओपनिंग डे पर 17.6 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।
साल 2024 में ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली कॉलीवुड फिल्मों में ‘कंगुवा’ चौथे नंबर पर है। टॉप-5 की लिस्ट में थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ 44 करोड़ के कारोबार के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ है, जिसने पहले दिन 31.70 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। तीसरे नंबर पर कमल हासन की ‘इंडियन 2’ है, जिसने 25.60 करोड़ की कमाई की। चौथे पर 22 करोड़ के साथ ‘कंगुवा’ है, जबकि ‘अमरन’ अब 21.40 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है।