करोड़ों रुपए बकाया होने पर,क्रेशर प्लांट कुर्क करने का आदेश

करोड़ों रुपए बकाया होने पर,क्रेशर प्लांट कुर्क करने का आदेश
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मिर्जापुर क्षेत्र अंतर्गत तहसील के पास देवरी कलां गांव स्थित क्रेशर प्लांटों के संचालकों को सरकार के तरफ से गिट्टी भस्सी के भंडारण की अनुमति दी गई है। इसके बदले टैक्स सरकारी खजाने में जाता है। लेकिन अधिकांश क्रेशर प्लांट संचालक टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं।उनका टैक्स टूट कर करोड़ों में बाक़ी हो जा रहा है। मड़िहान देवरी कलां के क्रेशर प्लांट संचालकों ने बताया कि खनन विभाग व राजस्व विभाग के द्बारा टैक्स के नाम पर अबैध वसूली की जाती है। ज्यादातर क्रेशर प्लांट संचालकों का टैक्स जमा नहीं हो पाता।देर हो जाती है ।जिससे टैक्स इक्ट्ठा हो जाता है। इसी का नतीजा है। कि विगत कुछ दिनों पहले देवरी कलां में स्थित क्रेशर प्लांट पर भंडारण टैक्स का 17 करोड़ रुपए बकाया नहीं जमा हो पाया। कुर्की का आदेश जारी किया गया। मड़िहान तहसीलदार ने खनिज विभाग को भेजें पत्र में क्रेशर प्लांट चिन्हित करने का निर्देश दिया। ताकि नायब तहसीलदार के साथ संग्रह अमीन, लेखपाल टीम गठित कर कुर्की प्रक्रिया पुरी हो सके। अरविंद कुमार पाण्डेय ग्राम महुगढ थाना हलिया को मड़िहान तहसील के देवरी कलां स्थिति क्रेशर प्लांट दिखाकर 1दशक पहले गिट्टी भस्सी के भंडारण की अनुमति मिली थी। टैक्स के नाम पर खजाने में एक भी रूपए नहीं जमा हो सके। टैक्स टूटकर 17 करोड़ रूपए हो गया। बकाया होने पर आरसी जारी कर वसूली के लिए कागजात लालगंज तहसील भेज दिया गया। क्रेशर प्लांट संचालक लापता बताया जा रहा हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि क्रेशर प्लांट कुर्क करने के लिए 22 फरवरी को पत्र भेज दिया गया था ।खनिज विभाग द्बारा चिन्हित कराने के बाद। जल्द से जल्द कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़े   1,755 मदरसों में 9,417 हिंदू बच्चे जानें क्या कर रहे थे? सामने आई पूरी सच्चाई

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *