शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन की मौत,बेहाश होते ही लोगों ने समझ लिया था मृत

शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन की मौत,बेहाश होते ही लोगों ने समझ लिया था मृत
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां सहजनवां इलाके के पनिका गांव में शादी के दूसरे ही दिन रविवार को दुल्हन की मौत हो गई। हालांकि,मौत से पहले ही परिजन उसे मृत समझ कर क्रियाकर्म में लग गए थे। पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचा दिया,लेकिन रास्ते में ही रात 9 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के पनिका गांव निवासी हरिश्चंद्र के बेटे की शादी शुक्रवार को दिव्या से हुई। दूसरे दिन शनिवार को दुल्हन को लेकर घर आए। रविवार अचानक दिव्या की तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश हो गई।

परिजन उसे मृत मानकर उसके मायके सूचना देकर आगे क्रिया क्रम में लग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिव्या के शरीर में कुछ हरकत देखकर उसे अस्पताल भेजवाया। परिजन अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई है।

दुल्हन के मौत के बाद खुशियों वाले घर में मातम फैल गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर विधिक करवाई की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   पाकिस्तान की नापाक हरकत;अरनिया सेक्टर में तोड़ा सीजफायर,मुंहतोड़ जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *