दो दुकानों के टूटे ताले हजारों रुपए की चोरी

दो दुकानों के टूटे ताले हजारों रुपए की चोरी
ख़बर को शेयर करे

लोहता। थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बुधवार की रात चोर संदीप केसरी के किराना की दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर सी सी कैमरा का हार्डिंग्स और 15 हजार रुपए नकद तथा कुछ सामान उठा ले गए। इसके बाद चोर बगल में आभूषण और बर्तन की दुकान में शटर का दो ताला तोड़ दिया लेकिन बुंनास ताला नहीं तोड़ पाए। गुरुवार को सुबह आठ बजे संदीप केसरी अपनी किराना की दुकान खोलने आये तो देखा ताला टूटा हुआ भीतर सामान बिखरा पड़ा था। कैश काउंटर से रुपए गायब हो गए थे। सी सी कैमरा का हार्डिंग्स भी नहीं है। संदीप ने चोरी होने की सूचना थाने पर दिया। इसके बाद आभूषण बर्तन ब्यवसायी मंगल सेठ को दिया। मंगल सेठ महमूदपुर गांव में रहता है। जबकि किराना दुकानदार भरथरा गांव में मकान बनवाकर रहता है। दो दिन एक छिनैती और एक चोरी की लगातार घटना होने से लोग भयभीत हो गए हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सरदार पटेल की पुण्यतिथि: मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उन्होंने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की रचना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *