अतीक के खास शूटर के घर पर चला बुलडोजर,उमेश पर बरसाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां

अतीक के खास शूटर के घर पर चला बुलडोजर,उमेश पर बरसाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड को लगभग एक महीना होने को है लेकिन शूटर्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। तीन देशों और कई प्रदेशों में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम दबिश दे रही है। इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज मोहम्मद गुलाम के रसूलाबाद इलाके में स्थित अवैध निर्माण को गिरा रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण को लेकर पहले ही नोटिस दिया जा चुका है यानी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

दो लेडी बाहुबलियों को भी तलाश रही है एसटीएफ
एसटीएफ को इस शूटआउट में दो लेडी बाहुबलियों की तलाश है। एक तो 25 हजार की इनामी शाइस्‍ता परवीन, और दूसरी है लेडी डॉन-हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी। एसटीएफ को जानकारी मिली है कि शाइस्‍ता परवीन को भगाने में मुंडी ने ही मदद की थी। मुंडी पासी प्रयागराज के धूमनगंज थाने की हिस्‍ट्रीशीटर है।

सूत्रों की मानें तो मुंडी पासी का संबंध अपराधी मूलचंद्र पासी से भी रहा है। उसका नाम छोटा राजन गिरोह के सदस्य के साथ भी जुड़ा था। मुंडी पासी भी लंबे समय से फरार है। पुलिस को पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले मुंडी पासी शाइस्ता के साथ खुलेआम घूमती रही थी। दोनों (शाइस्ता परवीन और मुंडी पासी) को एक साथ कई बार देखा जा चुका है। कहा जा रहा है कि शाइस्ता को भगाने में मुंडी पासी का भी हाथ हो सकता है।

इसे भी पढ़े   अयोध्या में pm मोदी ने कहा सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतिबिम्ब है रामनगरी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *