व्यवसायी विनोद कुमार टेनी की गोली मारकर हत्या,मर्डर के मामले में जा चुका था जेल

व्यवसायी विनोद कुमार टेनी की गोली मारकर हत्या,मर्डर के मामले में जा चुका था जेल
ख़बर को शेयर करे

पटना। सब्जी लेकर स्कूटी से घर लौट रहे व्यवसायी विनोद कुमार टेनी को बदमाशों ने मंगलवार (20 जून) की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्चाई गली की है। व्यवसायी विनोद कुमार टेनी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल व्यवसायी को स्थानीय लोग इलाज के लिए एनएमसीएच लेकर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक विनोद कुमार टेनी पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि वह सुबह में स्कूटी से सब्जी लाने के लिए चौक स्थित सब्जी बाजार गया था। सब्जी लेने के बाद वह वहां से घर के लिए निकल गया था कि कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही वह स्कूटी से गिर गया। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। दुकानों के शटर बंद होने लगे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है। विनोद कुमार टेनी की हत्या किस कारण की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

कुछ दिनों पहले ही जेल से आया था विनोद
इस पूरे मामले में चौक थाना के एसएचओ गौरी शंकर गुप्ता ने कहा कि विनोद कुमार टेनी को गोली मारी गई है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। एक वर्ष पूर्व एक मर्डर केस में जेल भी जा चुका था। अभी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़े   रंगभरी एकादशी पर महादेव एवं मां गौरा की शोभायात्रा मंदिर परिसर में धूमधाम से निकाली गई

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *