पीपीएफ में कितना निवेश कर आप बना सकते हैं अपने लिए 1 करोड़ रुपये का फंड

पीपीएफ में कितना निवेश कर आप बना सकते हैं अपने लिए 1 करोड़ रुपये का फंड
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अगर आप भविष्य के लिए फाइनैंशियल प्लानिंग करना चाहते हैं। साथ ही बाजार के जोखिम से परे निवेश करते हुए 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने की सोच रहे हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में निवेश आपके सभी मंसूबों को पूरा कर सकता है। पीपीएफ में लंबी अवधि में निवेश करने पर आप 1 करोड़ रुपये ज्यादा फंड अपने लिए जुटा सकते हैं जो आपके बच्चे की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी में काम आ सकता है। आप अपने रिटायरमेंट प्लानिंग भी पीपीएफ के जरिए कर सकते हैं।

कैसे बना सकते हैं 1 करोड़ रुपये
अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में हर वर्ष 150000 रुपये ( डेढ़ लाख रुपये) निवेश करते हैं। अगर आपकी आयु 35 वर्ष है और रिटायरमेंट की उम्र 60 साल के आयु तक यानि अगले 25 वर्षों तक पीपीएफ अकाउंट में सलाना डेढ़ लाख रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो आपको कुल 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे. जिसमें 37,50,000 रुपये आपका निवेश होगा जिसपर 65.58 लाख रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे जिस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा।

पीपीएफ पर ब्याज दर
मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है। लेकिन आने वाले समय में पीपीएफ के ब्याज दरों का बढ़ना तय माना जा रहा है। 2015-16 में पीपीएफ पर 8.7 फीसदी ब्याज मिला करता था। उस लेवल से निवेशकों को नुकसान हो रहा है। पर माना जा रहा है कि ब्याज दर बढ़ने वाले हैं।. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं। और अगर निवेशक को पैसे की आवश्यकता नहीं है तो वो पांच पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के बाद एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इसके लिए पीपीएफ अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा।

इसे भी पढ़े   एयर इंडिया को झटका,DGCA ने एयरलाइन के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को 1 महीने के लिए निलंबित किया

पीपीएफ है सुरक्षित
हर निवेशक चाहता है कि वो ऐसे जगह निवेश करे जहां उसका पैसा सुरक्षित भी रहे और उसे बेहतर रिटर्न भी मिले। निवेश का ऐसा ही जरिया पब्लिक प्रॉविडेंट फंड है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सरकारी निवेश की स्कीम है जो बेहद सुरक्षित तो है ही साथ ही बैंकों के एफडी के मुकाबले इसमें निवेश पर ज्यादा रिटर्न भी मिलता है। पीपीएफ में निवेश किया जाने वाला पैसा शेयर बाजार में निवेश नहीं किया जाता इसलिए शेयर बाजार के उठापटक से इसका कोई लेना देना नहीं है। पीपीएफ में निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स कानून के 80 सी के तहत सलाना 1.5 लाख रुपये केनिवेश करने पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। साथ ही मैच्योरिटी के बाद मिलने वाले ब्याज की रकम पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है। पीपीएफ खाते में मासिक या तिमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है। पीपीएफ में निवेश कर आप लंबी अवधि में अपनी भविष्य की जरुरतों को पूरा करने के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *