5 आइज की रिपोर्ट पर कनाडा ने भारत पर लगाया था आरोप, तो हमास के आगे सब हो गए फेल?

5 आइज की रिपोर्ट पर कनाडा ने भारत पर लगाया था आरोप, तो हमास के आगे सब हो गए फेल?
ख़बर को शेयर करे

कनाडा। इजरायल पर हमास के आतंकियों ने शनिवार,7 अक्टूबर को अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में अब तक इजरायल के करीब 900 लोगों की मौत हो गई और करीब 2600 लोग घायल हो गए। इजरायल पर हमास के हमले को कई लोगों ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का फेलियर बताया है, कि मोसाद हमले को लेकर सही इनपुट नहीं जुटा पाई जिसके कारण हमास के आतंकी इजरायल में घुस गए।

इजरायल में हमास का हमला मोसाद का फेलियर!
मोसाद के इनपुट पर दुनिया ने उठाए सवाल!

5 आइज भी हमास के हमले पर हुई फेल!
इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हमला किया। हमास आतंकियों ने साउथ इजरायल के इलाकों में जमकर कत्लेआम किया। शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह हमास के आतंकियों ने पहले गाजा पट्टी से सुबह 6:30 बजे के आसपास 2 घंटे में करीब 5000 मिसाइलें दागी।

मिसाइल हमले के तुरंत बाद, हमास के आतंकी जल थल और आकाश से इजरायल की सीमा में घुसने लगे। इसके बाद, उन्होंने कई इलाकों में जमकर गोलीबारी की। हमास के आतंकी पैराग्लाइडर के सहार इजरायल की सीमा में घुसे थे। इजरायल ने भी तुरंत पलटवार शुरू कर दिया और गाजा पट्टी में मौजूद हमास के आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत करना शुरू कर दिया।

मोसाद का इंटेलिजेंस फेलियर?
हमास आतंकियों के हमले के बाद दुनियाभर से आवाजें उठीं की इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद सही इंटेलिजेंस नहीं जुटा पाई। उनका दावा था कि मोसाद के इंटेलिजेंस फेलियर के कारण ही, हमास के आतंकियों ने इजरायल के अंदर घुसकर इतना कत्लेआम मचाया और आज इजरायल युद्ध में है।

इसे भी पढ़े   झुनझुनवाला ने और खरीदे टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर,पत्नी ने बेचे शेयर

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या केवल मोसाद का ही इंटेलिजेंस फेलियर है? ऐसे में जब पूरी दुनिया में हो रहे हर कथित संदिग्ध गतिविधि पर 5 आइज एलायंस की खुफिया एजेंसी नजर रखती है।

5 आइज का भी फेलियर है हमास का अटैक?
मोसाद के फेलियर की बात करने वालों को ये जरूर सोचना चाहिए कि अगर वो फेल हो गई, तो दुनियाभर पर नजर का दावा रखने वाली 5 आइज एजेंसी कहां थी?

निज्जर हत्या हंगामे के पीछे 5 आईज का इनपुट
जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप मढ़ा था, तो उसने भी 5 आईज के खुफिया इनपुट का दावा किया था। वहीं अमेरिका ने भी माना था कि 5 आइज अलायंस के साथ ये खुफिया जानकारी शेयर की गई थी।

ऐसे में अगर ट्रूडो को मनगढ़ंत आरोप लगाने के लिए 5 आईज भारत पर इनपुट दे सकती है, तो वो इजरायल को हमास के इस साजिश का इनपुट क्यों नहीं दे सकी?

क्या है 5 आइज?
5 आइज एक खुफिया अलायंस है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। ये देश बहुपक्षीय यूके-यूएसए समझौते के पक्षकार हैं, जो सिग्नल इंटेलिजेंस में संयुक्त सहयोग के लिए एक संधि है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *