पत्नी को देह व्यापार के लिए मजबूर करने पर पति पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। गाजीपुर के ग्राम कठार थाना भावरकोल से पीड़िता सोनी यादव द्वारा कार्यालय मे उपस्थित होकर अपने पति गोविन्द यादव के ऊपर आरोप लगाया गया कि पति द्वारा उसे घर से भगा दिया गया है और घर मे रहने के लिए बार-बार वेश्यावृत्ती करने के लिए प्रेरित करता है और ऐसा करने से मना करने पर अपने घर मे रहने का दिलासा देकर फिर देह व्यापार के लिए प्रेरित कर रहा है जिससे दुखी होकर अपने बच्चे के साथ बहन के घर जनपद मीरजापुर में रह रही है। आवेदिका द्वारा लगाया गया आरोप गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर मुख्यमत्री जी एवं शासन के मंशा के अनुरुप जीरो टालरेंस के नीति का पालन करते हुऐ अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा प्रकरण में तत्काल थानाध्यक्ष भावरकोल जनपद गाजीपुर को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया गया है। तथा गहराई से विवेचना करने व सत्यता ज्ञात कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।