परीक्षा के दौरान चिट मिलने पर छात्र की बेल्ट से पिटाई,स्कूल मालिक के बेटों पर केस दर्ज
नई दिल्ली। खंडवा में स्कूल संचालक के दो बेटों की मनमानी सामने आई है। आरोप है कि परीक्षा हॉल में छात्र को अर्धनग्न कर बेल्ट से पीटा। मामला छनेरा में फ्लाइंग कलर्स एकेडमी स्कूल का है। 11वीं के छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि तलाशी में जेब से चिट निकल गई थी। स्कूल संचालक के दोनों बेटों ने जेब से चिट बरामद किया था। उन्होंने छात्राओं के सामने कपड़े उतारकर छात्र की बेरहमी से पिटाई की। छात्र की पीठ,हाथ और पैर पर पिटाई के निशान पड़ गए। पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों बेटों पर केस दर्ज कर लिया है।
चिट मिलने पर छात्र की छात्राओं के सामने अर्धनग्न कर पिटाई
अनाज व्यापारी पुरुषोत्तम बंसल का बेटा अनमोल 11वीं का छात्र है। बंसल की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल संचालक के दोनों बेटों पर मामला दर्ज किया है। स्कूल संचालक अर्चना पति धर्मेंद्र तिवारी के बेटे अक्षय और अक्षांश पर हरसूद थाने में मारपीट और गाली गलौज करने की शिकायत है। बंसल ने बताया कि स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बेटा अनमोल परीक्षा हॉल में पेपर दे रहा था। स्कूल संचालक के दोनों बेटे अक्षय और अक्षांश परीक्षा हॉल में आए। उन्होंने अनमोल के पास चिट देखी। चिट देखकर उन्होंने छात्र को परीक्षा हॉल में ही कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। अनमोल को दोनों छात्राओं के सामने काफी देर तक पीटते रहे। घर आने के बाद ड्रेस उतारने से मामले का खुलासा हुआ। बेटे के शरीर पर पिटाई के निशान थे।
परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस हुआ दर्ज
पूछने पर घटना को विस्तार से बताया। बंसल का कहना है कि बेटे ने नकल नहीं की थी। मात्र एक कागज के आधार पर उन्होंने बेटे को बेरहमी से पीटा। दोनों भाई स्कूल में टीचर भी नहीं हैं। बंसल के परिजनों का आरोप है कि सीबीएससी स्कूल होने की वजह से रिजल्ट अच्छा लाने के लिए प्रबंधन खुद पहले बच्चों को नकल करवाता था। स्कूल संचालक के बेटे अक्षय ने आरोप को निराधार बताया है। उसने कहा कि अनमोल नकल करते हुए पकड़ा गया था। बच्चे को स्कूल से बाहर न होने देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शरीर पर पिटाई के निशान से अक्षय ने जानकारी नहीं होने की बात कही। हरसूद थाना के प्रभारी अंतिम पवार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।