नौकरी के नाम पर युवक से 90 हजार रुपये की ठगी,मुकदमा दर्ज

नौकरी के नाम पर युवक से 90 हजार रुपये की ठगी,मुकदमा दर्ज
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। जफराबाद थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी एक युवक पर सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपये ठगी करने का मुकदमा दर्ज हुआ।उसके ऊपर आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी कमलेश कुमार ने आरोप लगाया है।आरोपी की शिकायत पर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा के आदेश पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया।

ज्ञात हो उक्त गांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र लक्षिराम राम ने स्थानीय मोहद्दीपुर गांव निवासी क्षेत्र के संतोष कुमार पुत्र लल्लन राम ने सऊदी अरब में नौकरी वीजा के नाम पर 90 हजार रुपये ले लिया। संतोष कुमार ने कमलेश कुमार को काम की बीजा की जगह टूरिस्ट वीजा पकड़ा दिया।कमलेश उसी बीजा से जब सऊदी अरब पहुंचा तो उसको इस बात का जानकारी हुई कि उसे टूरिस्ट बीजा देकर बेवकूफ बनाया गया है।कमलेश को जब अपने ठगे जाने की जानकारी हुई तो वह विदेशी अधिकारियों से वापस अपने देश जाने की गुहार लगाई।जहां पर उसके द्वारा वीडियो सबूत दिए जाने पर उसे वापस इंडिया भेज दिया गया।घर वापस आने के बादकमलेश कुमार ने जौनपुर के एसपी डॉ अजय पाल शर्मा से प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाया।उसकी तहरीर के आधार पर एसपी ने थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।एस पी के आदेश पर आरोपी पर संतोष कुमार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बरेली में आज हाई अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद:कुछ लोगों ने काली पट्‌टी बांधकर किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *